भिवानी: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए परीक्षाओं का आयोजन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 2 और 3 दिसंबर को करने जा रहा है. इन परीक्षाओं में लगभग 3 लाख 50 हजार के परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि अंतिम आंकड़े आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए जाएंगे. इन परीक्षाओं में लेवल-1 के लिए डीएलएड पास पहली से पांचवी कक्षा तक के अध्यापक, लेवल-2 के लिए बीएड पास छठी से 10वीं तक का अध्यापक और लेवल-3 के लिए स्नातकोत्तर एवं बीएड पास परीक्षार्थी अध्यापक बनने के लिए परीक्षाएं दे सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आज से इन परीक्षार्थियों के लिए इनके रोल नंबर जारी करने जा रहा है. इनमें प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थियों को अपने माता-पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ और अपने अन्य पर्सनल डिटेल भरकर प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा. यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी. इसमें 150 बहुवैक्लिपक प्रश्न रखे गए हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव आज दोपहर बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करेंगे, जिसके बाद से परीक्षार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए अभ्यर्थियों को हरियाणा टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट htet2023.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए जरूरी दस्तावेज: इसके अलावा एचटीईटी 2023 डॉट इन पर भी विजिट कर कैंडिडेट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उसमें कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसके लिए भी बोर्ड ने एक हेल्पलाइन जारी की है. हेल्पलाइन के माध्यम से इन त्रुटियों को ठीक किया जा सकता है. इसके साथ ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एक हैल्प डेस्क भी बनाया है, जिस पर संपर्क करके भी परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र में जरूरी सूचना को ठीक करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के स्कूलों में दाखिला ले चुके अप्रवासी परिवारों के बच्चों का बनेगा आधार कार्ड, सीएम ने दिए आदेश