भिवानी: हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में निजी स्कूल के अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई थी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं में 3300 निजी स्कूलों के अध्यपकों की ड्यूटी लगाई गई थी. ऐसे में 800 स्कूलों बोर्ड की परीक्षाओं में ड्यूटी नहीं दी थी.
इन 800 स्कूलों पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 5 हजार रुपये जुर्माना लगाया था. जिसकी समय सीमा 10 जून को खत्म होगी. 800 में से 668 स्कूलों ने जुर्माना राशि दे दी है. अब 132 स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने जुर्माना नहीं दिया है. ऐसे में 132 स्कूलों के खिलाफ बोर्ड ने कार्रवाई करने का मन बना लिया है.
चेयरमैन ने बताया कि अगर तय समय 10 जून तक ये स्कूल जुर्माना राशि नही भरेंगे. तो इन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूल की मान्यता रद्द करने पर विचार किया जा रहा है.
बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया की ऐसे अब 132 स्कूल बचे हैं, जिन्होंने जुर्माना राशि नहीं भरी है. ऐसे 132 स्कूलों के खिलाफ बोर्ड ने करवाई करने का मन बना लिया है. चेयरमैन ने बताया कि अगर तय समय 10 जून तक स्कूल ये जुर्माना राशि नही भरेंगे तो इन पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही उनके स्कूल की मान्यता रद्द करने पर विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गन्नौर: राशन डिपो पर नहीं पहुंच रहा अनाज, बीपीएल धारकों ने किया प्रदर्शन
चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि ये जुर्माना इसलिए लगाया गया है क्योंकि स्कूल स्टाफ ने बोर्ड के साथ सहयोग नहीं किया. वहीं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव रामअवतार शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने पहले ही जुर्माना माफ कर दिया था. अब दोबारा वही जुर्माना लगाने की बात बोर्ड कर रहा है, जो कि गलत है.