ETV Bharat / state

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कराएगा 9वीं से 12वीं की संस्कृत की परीक्षाएं

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड संस्कृत की परीक्षाएं कराने जा रहा है. इसके लिए बोर्ड की ओर से कुछ संस्कृत कॉलेजों द्वारा हिन्दी कॉपी की मांग की गई.

haryana school board of education to conduct 9th to 12th sanskrit examinations
हरियाणा विद्यालय बोर्ड कराएगा 9वीं से 12वीं की संस्कृत की परीक्षाएं
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 6:55 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शैक्षिक सत्र-2020-21 से कक्षा नौंवी और दसवीं के लिए (संस्कृत पूर्व मध्यमा भाग-1 व 2) और 11वीं व 12वीं की (संस्कृत उत्तर मध्यमा भाग-1 व 2) कक्षाओं की संस्कृत की परीक्षाओं का संचालन करवाने का निर्णय लिया है.

इस बारे में बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि जो संस्कृत कॉलेज कक्षा नौंवी और दसवीं के लिए संस्कृत (पूर्व मध्यमा भाग-1 व 2) और 11वीं व बाहरवीं के लिए (उत्तर मध्यमा भाग-1 व 2) परीक्षा दिलवाना चाहते थे. उनसे सहमति पत्र मांगा गया था.

उन्होंने बताया कि कुछ संस्कृत कॉलेजों द्वारा मान्यता फॉर्म का हिंदी कॉपी की मांग की गई थी. संस्थाओं की मांग को देखते हुए मान्यता फॉर्म की हिंदी कॉपी दी गई है, जोकि बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनावः रिढाना गांव के लोगों की ये बात खेल मंत्री को जरूर सुननी चाहिए

उन्होंने आगे बताया कि यदि फिर भी संस्कृत कॉलेज के सरलीकरण की आवश्यकता है, तो संबंधित संस्था इसकी सूचना बोर्ड कार्यालय को दस्ती या सहायक सचिव (संबद्धता) की ई-मेल asenr@bseh.org.in पर तीन दिन में दे सकते हैं. इसके बाद आवेदन-पत्र में कोई शुद्धि/सरलीकरण नहीं किया जाएगा.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शैक्षिक सत्र-2020-21 से कक्षा नौंवी और दसवीं के लिए (संस्कृत पूर्व मध्यमा भाग-1 व 2) और 11वीं व 12वीं की (संस्कृत उत्तर मध्यमा भाग-1 व 2) कक्षाओं की संस्कृत की परीक्षाओं का संचालन करवाने का निर्णय लिया है.

इस बारे में बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि जो संस्कृत कॉलेज कक्षा नौंवी और दसवीं के लिए संस्कृत (पूर्व मध्यमा भाग-1 व 2) और 11वीं व बाहरवीं के लिए (उत्तर मध्यमा भाग-1 व 2) परीक्षा दिलवाना चाहते थे. उनसे सहमति पत्र मांगा गया था.

उन्होंने बताया कि कुछ संस्कृत कॉलेजों द्वारा मान्यता फॉर्म का हिंदी कॉपी की मांग की गई थी. संस्थाओं की मांग को देखते हुए मान्यता फॉर्म की हिंदी कॉपी दी गई है, जोकि बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनावः रिढाना गांव के लोगों की ये बात खेल मंत्री को जरूर सुननी चाहिए

उन्होंने आगे बताया कि यदि फिर भी संस्कृत कॉलेज के सरलीकरण की आवश्यकता है, तो संबंधित संस्था इसकी सूचना बोर्ड कार्यालय को दस्ती या सहायक सचिव (संबद्धता) की ई-मेल asenr@bseh.org.in पर तीन दिन में दे सकते हैं. इसके बाद आवेदन-पत्र में कोई शुद्धि/सरलीकरण नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.