भिवानी: हरियाणा विद्यालय बोर्ड ने कोरोना से बचाव को लेकर छात्रों को जागरूक करने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजित की. मंगलवार को कोरोना आधारित इस ऑनलाइन परीक्षा का दूसरा और अंतिम चरण आयोजित किया गया. इसमें छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.
748 छात्रों ने लिया हिस्सा
इस बात की जानकारी देते हुए बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि कोरोना से जागरूता के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 748 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें...
- छठीं से आठवीं तक 230 छात्र
- कक्षा 9वीं और 10वीं के 253 छात्र
- 11वीं और 12वीं के 265 छात्रं ने हिस्सा लिया
इससे पहले बोर्ड ने पहले चरण में प्रश्रोतरी परीक्षा आयोजित की थी. जिसमें 28 हजार 265 छात्रों ने भाग लिया था. इस अंतिम चरण में 936 छात्रों को चयनित किया गया था. इस प्रकार बोर्ड ने ऑनलाइन प्रश्रोतरी और निंबध प्रतियोगिता करवा कर नया रिकॉर्ड बनाया है.
ये भी पढ़ें:-भिवानी में नगर पालिका कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, छंटनी पर रोक लगाने की मांग
उन्होंने बताया कि इस निंबध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों की कॉपी जांची जाएंगी. इसके बाद प्रथम चरण की प्रतियोगिता में प्राप्त अंक और दूसरे चरण की प्रतियोगिता में प्राप्त अंकों को मिला कर अंतिम परिणाम तैयार किया जाएगा.