भिवानी: स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर लंबे समय से संघर्ष कर रहे शारीरिक शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करेत हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने उनकी भर्ती प्रक्रिया को दोबारा से शुरू करवाया है. उन्होंने कहा कि सरकार की लंबे समय के बाद आंखे खुली हैं और अब उनको दोबारा से सरकार की तरफ से आशा की किरण जगी है.
वहीं धरने पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि वो पिछले साढ़े सात महीनों से अपनी बहाली की गुहार लगा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सभी सरकार के नुमाईंदों को अपनी बहाली का मांगपत्र सौंपा था, लेकिन उनकों कही से कोई आशा की किरण दिखाई नहीं दी. इसलिए उन्हें आंदोलन का रास्ता अख्तिायार करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति ने किया अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन
सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी उनकी बहाली के लिए जोरदार पैरवी की, लेकिन सरकार ने कोई सुध नहीं ली. सोमवार को पोर्टल पर शिक्षा विभााग के द्वारा खेल स्कूल शिक्षा सहायक के पद समायोजित करने के लिए गाईड लाईन जारी की गई है. जिससे सभी शारीरिक शिक्षकों में उत्साह दिखाई दिया.