ETV Bharat / state

बिजली उपभोक्ता अब सरचार्ज माफी योजना का उठा पाएंगे लाभ, जानिए कैसे मिलेगा फायदा - हरियाणा बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना

हरियाणा सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए सरचार्ज (haryana power bill surcharge scheme) माफी योजना की शुरूआत की है. उपभोक्ता इस योजना का लाभ 30 नवंबर 2021 तक ले सकते हैं.

power bill Surcharge Waiver Scheme
haryana power bill Surcharge Waiver Scheme
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 4:31 PM IST

भिवानी: हरियाणा सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज (haryana power bill surcharge scheme) माफी योजना की शुरूआत की है. इस योजना के तहत बिजली उपभोक्ता 30 नवंबर 2021 तक अपने बकाया बिल की मूल राशि एकमुश्त या किश्तों में भरकर अपने बकाया बिल को भर सकते हैं. इससे ना केवल उपभोक्ताओं को फायदा होगा, बल्कि बिजली विभाग को भी करोड़ों का बकाया बिल मिल सकेगा. कोरोना महामारी की पहली व दूसरी लहर ने लोगों के जन-जीवन पर बुरा प्रभाव डाला, जिसके चलते लोगों के रोजगार पर भी पड़ा और लोग अपने बिजली के बिल नहीं भर पाए, जिनका चार्ज लगकर काफी अधिक हो गया. जिसे भरने में लोगों को परेशानी होने लगी.

आम जनता की इसी समस्या को देखते हुए बिजली विभाग ने 30 नवंबर 2021 तक सरचार्ज माफी योजना शुरू की है. बिजली उपभोक्ता मिताथल निवासी जितेंद्र ने बताया कि सरचार्ज माफी योजना शुरू करके बिजली विभाग ने उन जैसे उपभोक्ताओं को सीधे रूप से लाभ पहुंचाया हैं. वे अपना लंबे समय से अधिक सरचार्ज होने के कारण बिल नहीं भर पाए थे. उन्हें अब अपना बिल एकमुश्त व किश्तों में भरने का अवसर बिजली विभाग ने दिया है.

ये भी पढ़ें- 11 अक्टूबर से धान की खरीद, इंतजार कर रहे किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, जिम्मेदार कौन?

उन्होंने कहा कि इसके लिए वे राज्य सरकार के बिजली विभाग का धन्यवाद करते हैं. उपभोक्ताओं ने बताया कि उनका गांव जगमग योजना के तहत आता है. अब वे अपने बिल की मूल राशि का 25 प्रतिशत जमा करवाकर शेष बकाया राशि को छह किश्तों में जमा करवा सकते हैं. अधिक सरचार्ज होने के कारण वे अपने बिजली बिल को नहीं भर पाए थे. सरचार्ज माफी योजना के तहत 30 नवंबर तक अब वे अपना बिजली बिल भर पाएंगे.

भिवानी: हरियाणा सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज (haryana power bill surcharge scheme) माफी योजना की शुरूआत की है. इस योजना के तहत बिजली उपभोक्ता 30 नवंबर 2021 तक अपने बकाया बिल की मूल राशि एकमुश्त या किश्तों में भरकर अपने बकाया बिल को भर सकते हैं. इससे ना केवल उपभोक्ताओं को फायदा होगा, बल्कि बिजली विभाग को भी करोड़ों का बकाया बिल मिल सकेगा. कोरोना महामारी की पहली व दूसरी लहर ने लोगों के जन-जीवन पर बुरा प्रभाव डाला, जिसके चलते लोगों के रोजगार पर भी पड़ा और लोग अपने बिजली के बिल नहीं भर पाए, जिनका चार्ज लगकर काफी अधिक हो गया. जिसे भरने में लोगों को परेशानी होने लगी.

आम जनता की इसी समस्या को देखते हुए बिजली विभाग ने 30 नवंबर 2021 तक सरचार्ज माफी योजना शुरू की है. बिजली उपभोक्ता मिताथल निवासी जितेंद्र ने बताया कि सरचार्ज माफी योजना शुरू करके बिजली विभाग ने उन जैसे उपभोक्ताओं को सीधे रूप से लाभ पहुंचाया हैं. वे अपना लंबे समय से अधिक सरचार्ज होने के कारण बिल नहीं भर पाए थे. उन्हें अब अपना बिल एकमुश्त व किश्तों में भरने का अवसर बिजली विभाग ने दिया है.

ये भी पढ़ें- 11 अक्टूबर से धान की खरीद, इंतजार कर रहे किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, जिम्मेदार कौन?

उन्होंने कहा कि इसके लिए वे राज्य सरकार के बिजली विभाग का धन्यवाद करते हैं. उपभोक्ताओं ने बताया कि उनका गांव जगमग योजना के तहत आता है. अब वे अपने बिल की मूल राशि का 25 प्रतिशत जमा करवाकर शेष बकाया राशि को छह किश्तों में जमा करवा सकते हैं. अधिक सरचार्ज होने के कारण वे अपने बिजली बिल को नहीं भर पाए थे. सरचार्ज माफी योजना के तहत 30 नवंबर तक अब वे अपना बिजली बिल भर पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.