भिवानी: आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए अब प्रदेश सरकार की ओर से इसकी अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. आयुष्मान कार्ड बनाने की तारीख 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. अब नागरिक सीएससी सेंटर पर नागरिक अस्पताल में आयुष्मान मित्र के पास जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.
इससे पहले सीएससी सेंटर पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 30 रुपये फीस लगती थी, जो कि 30 अप्रैल तक माफ कर दी गई है. भिवानी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि आयुष्मान कार्ड योजना की ओर से आम नागरिक पांच लाख रुपये तक की वार्षिक बीमा राशि का उपयोग कर सकते हैं, जिसके द्वारा सरकारी या निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं.
ये भी पढ़िए: नूंह: आयुष्मान योजना को प्रभावी बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों की बैठक
सीएमओ ने नागरिकों से अपील की है कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सीएससी सैंटर पर भी सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक से 15 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा चलाया था, जिसे बढ़ाकर अब 30 अप्रैल तक कर दिया गया है.