ETV Bharat / state

भिवानी में बीजेपी ने चुनाव को लेकर कसी कमर, जिलाध्यक्ष का दावा, विधानसभा चुनाव में जीतेंगे चारों सीट - हरियाणा चुनाव 2024

Haryana elections 2024: पिछले दिनों बीजेपी में संगठनात्मक फेरबदल के तहत नये जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गयी है. भिवानी में भी नये जिलाअध्यक्ष की नियुक्ति की गयी है. नवनियुक्त बीजेपी जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ ने दावा किया कि बीजेपी इस बार के विधानसभा चुनाव में भिवानी की चारों सीट पर विजय प्राप्त करेगी.

Haryana elections 2024
भिवानी में चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 8, 2024, 4:36 PM IST

भिवानी: बीजेपी ने आगामी चुनाव को देख कर तैयारी शुरू कर दी है. हाल ही में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने संगठन के पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. कई जिले में नये जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गयी है. भिवानी में भी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष और बीजपी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुकेश गौड़ ने पार्टी की तैयारी को लेकर मीडिया से बात की.

जीत का दावा: भिवानी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ ने मीडिया से बात करते दावा किया कि विधानसभा चुनाव के दौरान इस बार भिवानी की सभी चार सीट पर बीजेपी चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि वे संगठन की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं तथा प्रदेश हाईकमान के आदेशों पर जीत के मूल मंत्र को अपनाते हुए आने वाले दिनों में काम करेंगे. मुकेश गौड़ ने बताया कि 20 जनवरी तक प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष अपने जिले का संगठन तैयार कर लेंगे तथा नई कार्यकारिणी के साथ मजबूती से चुनाव की तैयारियों में जुट जाएंगे. उन्होंने कहा कि नई नियुक्तियों में युवाओं को जोड़ा जाएगा.

चुनाव लड़ने की इच्छा: नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने यह भी दावा किया कि पिछले विधानसभा चुनाव से पूर्व वे 5 सालों से तोशाम विधानसभा से चुनाव की तैयारी कर रहे थे. परन्तु पार्टी ने किसी ओर नेता को तोशाम से कैंडीडेट बना दिया. नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने साफ किया कि उनकी भी अन्य नेताओं की तर्ज पर टिकट की इच्छा है तथा वे किरण चौधरी जैसी बड़ी कैंडीडेट को तोशाम से हराने की इच्छा रखते है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि टिकट का अंतिम फैसला पार्टी का होगा, जो सभी को सर्वमान्य होगा.

लोकसभा चुनाव: जननायक जनता पार्टी के नेता अजय सिंह चौटाला द्वारा भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से जेजेपी का उम्मीदवार उतारे जाने पर बीजेपी जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ ने कहा कि भाजपा दो बार इस संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव जीत चुकी है. हालांकि उन्होंने साफ किया कि पार्टी हाईकमान तय करेगा कि इस सीट से किस पार्टी का नेता लड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा अकेले चुनाव लडऩे में भी सक्षम है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस मिशन 2024: पार्टी में गुटबाजी से हाईकमान नाराज, 10 जनवरी को अहम बैठक

ये भी पढ़ें: न टायर्ड हूं न रिटायर, मजबूती से लड़ूंगा हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की लड़ाई: भूपेंद्र हुड्डा

भिवानी: बीजेपी ने आगामी चुनाव को देख कर तैयारी शुरू कर दी है. हाल ही में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने संगठन के पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. कई जिले में नये जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गयी है. भिवानी में भी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष और बीजपी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुकेश गौड़ ने पार्टी की तैयारी को लेकर मीडिया से बात की.

जीत का दावा: भिवानी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ ने मीडिया से बात करते दावा किया कि विधानसभा चुनाव के दौरान इस बार भिवानी की सभी चार सीट पर बीजेपी चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि वे संगठन की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं तथा प्रदेश हाईकमान के आदेशों पर जीत के मूल मंत्र को अपनाते हुए आने वाले दिनों में काम करेंगे. मुकेश गौड़ ने बताया कि 20 जनवरी तक प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष अपने जिले का संगठन तैयार कर लेंगे तथा नई कार्यकारिणी के साथ मजबूती से चुनाव की तैयारियों में जुट जाएंगे. उन्होंने कहा कि नई नियुक्तियों में युवाओं को जोड़ा जाएगा.

चुनाव लड़ने की इच्छा: नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने यह भी दावा किया कि पिछले विधानसभा चुनाव से पूर्व वे 5 सालों से तोशाम विधानसभा से चुनाव की तैयारी कर रहे थे. परन्तु पार्टी ने किसी ओर नेता को तोशाम से कैंडीडेट बना दिया. नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने साफ किया कि उनकी भी अन्य नेताओं की तर्ज पर टिकट की इच्छा है तथा वे किरण चौधरी जैसी बड़ी कैंडीडेट को तोशाम से हराने की इच्छा रखते है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि टिकट का अंतिम फैसला पार्टी का होगा, जो सभी को सर्वमान्य होगा.

लोकसभा चुनाव: जननायक जनता पार्टी के नेता अजय सिंह चौटाला द्वारा भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से जेजेपी का उम्मीदवार उतारे जाने पर बीजेपी जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ ने कहा कि भाजपा दो बार इस संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव जीत चुकी है. हालांकि उन्होंने साफ किया कि पार्टी हाईकमान तय करेगा कि इस सीट से किस पार्टी का नेता लड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा अकेले चुनाव लडऩे में भी सक्षम है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस मिशन 2024: पार्टी में गुटबाजी से हाईकमान नाराज, 10 जनवरी को अहम बैठक

ये भी पढ़ें: न टायर्ड हूं न रिटायर, मजबूती से लड़ूंगा हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की लड़ाई: भूपेंद्र हुड्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.