भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) द्वारा प्रवेश वर्ष-2019 व 2020 के डीएलएड प्रथम वर्ष एवं प्रवेश वर्ष-2019 के द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर की परीक्षाओं (haryana DLED Exam new dates) का संचालन 5 जनवरी के स्थान पर 11 जनवरी 2022 से करवाया जा रहा है, जिसका संशोधित तिथि-पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
ये जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष व डीएलएड द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर की परीक्षाएं 11 जनवरी से आरंभ होकर 20 जनवरी तक चलेंगी. उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं का समय दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक तथा 20 जनवरी को संचालित होने वाली परीक्षाओं का समय दोपहर दो बजे से सायं चार बजे तक रहेगा.
ये भी पढ़ें- इसी सत्र से हरियाणा में सभी बोर्डों की 8वीं कक्षा की परीक्षा करवाएगा हरियाणा शिक्षा बोर्ड, आदेश जारी
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त बाह्य प्रायोगिक परीक्षा सम्बन्धित जिले की डाइट एवं आन्तरिक प्रायोगिक परीक्षा सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों में पांच जनवरी से दस जनवरी तक संचालित करवाई जाएंगी. संबन्धित डाइट व शिक्षण संस्थान बाह्य व आन्तरिक प्रायोगिक मूल्यांकन के अंक ऑनलाइन भरने हेतु पांच जनवरी से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP