भिवानी: गुरुवार को जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहरभर में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचकर गवर्नर के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. पूर्व विधायक सोमबीर सिंह व कांग्रेस नेता अभिजीत ने बताया कि जिस तरह से देश में आर्थिक मंदी चल रही है और बीजेपी सरकार व्यापारी विरोधा और मजदूर विरोधी कार्य कर रही है इस पर वो चुप नहीं रहेंगे.
'पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सुरक्षा वापस लेना गलत'
साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा वापस लिए जाने का भी वो विरोध करते हैं. उन्होंने बताया कि आज बड़ी-बड़ी कंपनियां हरियाणा से वापस जा रही हैं. आरबीआई का सारा पैसा बाहर निकालकर प्राइवेट सेक्टर को दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 26 नवंबर के बाद होगी कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कमेटी की पहली बैठक- अनूप धानक
'बीजेपी को देश की तरफ देखना चाहिए'
साथ ही देश की आर्थिक स्थिति डगमगा रही है इस समय सरकार को देश की तरफ देखना चाहिए और देश को आर्थिक मंदी से उबारने के लिए विचार करना चाहिए.
'बीजेपी किसान और व्यापारी विरोधी है'
सोमबीर सांगवान व कांग्रेस नेता अभिजीत ने कहा कि बीजेपी सरकार व्यापारी और किसान विरोधी है. आज प्रदेश के किसान सरकार से नाखुश हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं धरातल पर फेल साबित हो रही हैं.