ETV Bharat / state

Rain in Haryana: बारिश से हुए नुकसान को लेकर सीएम मनोहर भिवानी में करेंगे जनसुनवाई कार्यक्रम - हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा में बारिश से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इसको लेकर भिवानी में हरियाणा सीएम मनोहर लाल जनता की समस्याओं को सुनने और जानने के लिए 2 से 4 अप्रेल के बीच जनसुनवाई कार्यक्रम करेंगे साथ ही समाधान भी करेंगे.

Rain in Haryana
Rain in Haryana
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 2:09 PM IST

भिवानी: 2 से 4 अप्रेल को हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं न सिर्फ सुनेंगे बल्कि समाधान भी करेंगे. जन-संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खेतों में जल भराव की समस्या से निजात के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. साथ ही मौके पर जाकर निरीक्षण भी करने की भी खबर है. ऐसे में मुख्यमंत्री के दौरे से बाढ़ राहत के लिए किए जा रहे कार्यों को और तेज गति मिलेगी.

बता दें कि कृषि व पशुपालन मंत्री जेपी दलाल की ओर से हाल ही में जिले के लो-लाइन क्षेत्र के खेतों में जलभराव की समस्या से निजात के लिए करीब 80 करोड़ रुपए की राशि मंजूर करवाई गई है, जिसमें भिवानी में यमुना जल सेवाएं परिमंडल के तहत आने वाले गांवों में लगभग 48 करोड़ रुपए स्वीकृत हैं और शेष राशि लोहारू जल सेवाएं मंडल की ओर से उसके क्षेत्र में आने वाले खेतों से पानी निकासी में खर्च की जाएगी. भिवानी में जल भराव वाले अधिकांश गांव लगभग उसी क्षेत्र में हैं, जहां पर मुख्यमंत्री का जन-संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है.

यह भी पढ़ें-नूंह में बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, फसलें हुई जलमग्न

डीसी नरेश नरवाल ने बताया कि भिवानी में खेतों से बारिश के पानी की निकासी के लिए मंजूर बाढ़ राहत परियोजनाओं पर सिंचाई व अन्य संबंधित विभागों की ओर से कार्य किया जा रहा है. विगत वर्ष मंजूर हुई परियोजनाएं इसी महीने जून में पूरी हो जाएगी और अभी हाल ही में सरकार की ओर से मंजूर परियोजनाओं के टेंडर लगा दिए गए हैं. फसल कटते ही खेतों के खाली होने पर परियोजनाओं पर युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया जाएगा. कुछ गांवों में तालाबों की छटाई व खुदाई का काम भी करवाया जा रहा है. जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री इन बाढ़ राहत परियोजनाओं की मौके पर ही समीक्षा कर सकते हैं. इसको लेकर संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं ताकि वे मुख्यमंत्री को अब तक हुए कार्यों की सही ढंग से पूर्ण जानकारी दे सकें.

भिवानी: 2 से 4 अप्रेल को हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं न सिर्फ सुनेंगे बल्कि समाधान भी करेंगे. जन-संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खेतों में जल भराव की समस्या से निजात के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. साथ ही मौके पर जाकर निरीक्षण भी करने की भी खबर है. ऐसे में मुख्यमंत्री के दौरे से बाढ़ राहत के लिए किए जा रहे कार्यों को और तेज गति मिलेगी.

बता दें कि कृषि व पशुपालन मंत्री जेपी दलाल की ओर से हाल ही में जिले के लो-लाइन क्षेत्र के खेतों में जलभराव की समस्या से निजात के लिए करीब 80 करोड़ रुपए की राशि मंजूर करवाई गई है, जिसमें भिवानी में यमुना जल सेवाएं परिमंडल के तहत आने वाले गांवों में लगभग 48 करोड़ रुपए स्वीकृत हैं और शेष राशि लोहारू जल सेवाएं मंडल की ओर से उसके क्षेत्र में आने वाले खेतों से पानी निकासी में खर्च की जाएगी. भिवानी में जल भराव वाले अधिकांश गांव लगभग उसी क्षेत्र में हैं, जहां पर मुख्यमंत्री का जन-संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है.

यह भी पढ़ें-नूंह में बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, फसलें हुई जलमग्न

डीसी नरेश नरवाल ने बताया कि भिवानी में खेतों से बारिश के पानी की निकासी के लिए मंजूर बाढ़ राहत परियोजनाओं पर सिंचाई व अन्य संबंधित विभागों की ओर से कार्य किया जा रहा है. विगत वर्ष मंजूर हुई परियोजनाएं इसी महीने जून में पूरी हो जाएगी और अभी हाल ही में सरकार की ओर से मंजूर परियोजनाओं के टेंडर लगा दिए गए हैं. फसल कटते ही खेतों के खाली होने पर परियोजनाओं पर युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया जाएगा. कुछ गांवों में तालाबों की छटाई व खुदाई का काम भी करवाया जा रहा है. जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री इन बाढ़ राहत परियोजनाओं की मौके पर ही समीक्षा कर सकते हैं. इसको लेकर संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं ताकि वे मुख्यमंत्री को अब तक हुए कार्यों की सही ढंग से पूर्ण जानकारी दे सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.