ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई संयुक्त पात्रता परीक्षा 2022 - Combined Eligibility Test

शनिवार और रविवार को CET परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया. परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को पहुंचाने के लिए निशुल्क बसों का संचालन किया गया. बसों के माध्यम से अभ्यर्थियों को लाने और ले जाने की जिम्मेदारी बस संचालकों को सौंपी गई थी.

Combined Eligibility Test
Combined Eligibility Test
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 6:57 PM IST

भिवानी: शनिवार और रविवार को जिले में आयोजित संयुक्त पात्रता परीक्षा 2022 (Combined Eligibility Test 2022) शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है. भिवानी, बवानीखेड़ा, तोशाम, कैरू और बहल में बने 38 परीक्षा केन्द्रों में सीईटी की परीक्षाएं बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कराई गई. उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि परीक्षार्थियों को जिले के बाहर बने केन्द्रों में जाने के लिए भिवानी से बस सर्विस चलाई गई थी, जिससे कि परीक्षार्थी दूसरे जिले में परीक्षा देने के लिए आसानी से जा सकें.

भिवानी रोडवेज की 307 बसें पांच नवंबर को और 306 बसें 6 नवंबर को संचालित की गई. भिवानी से बाहर के आठ जिलों में बने परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों को इन बसों के माध्यम से आसानी से पहुंचाया गया. भिवानी से ये बसें हिसार, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, गुरुग्राम, रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़-नारनौल के लिए चलाई गई थीं. उपायुक्त ने बताया कि भिवानी में आने वाले परीक्षार्थियों को जिले में बनाए गए 38 परीक्षा केन्द्रों तक लाने और ले जाने के लिए 5 व 6 नवंबर को 55-55 बसें लगाई गई.

यह भी पढ़ें-हरियाणा में सीईटी परीक्षा: 5 नवंबर को सभी स्कूलों की छुट्टी, सरकारी ने जारी किया आदेश

पांच नवंबर को जिले में पहले सत्र में 7 हजार 203 और दूसरे सत्र में 6 हजार 392 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 6 नवंबर को पहले सत्र में 9 हजार 197 व दूसरे सत्र में 12 हजार 727 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. पांच नवंबर को पहले सत्र के दौरान आयोजित परीक्षा में 2 हजार 887 परीक्षार्थी व दूसरे सत्र में 2 हजार 308 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरे दिन 6 नवंबर को पहले सत्र में आयोजित परीक्षा में 3 हजार 405, दूसरे सत्र में 3 हजार 407 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

सीईटी परीक्षाओं में पांच नवंबर को पहले सत्र के दौरान कुल 10 हजार 90 व दूसरे सत्र में 8700 परीक्षार्थी थे, जबकि 6 नवंबर को सीईटी की परीक्षा के पहले सत्र में कुल 12 हजार 602 व दूसरे सत्र में 12 हजार 727 परीक्षार्थी उपस्थित (Haryana CET 2022) थे.

भिवानी: शनिवार और रविवार को जिले में आयोजित संयुक्त पात्रता परीक्षा 2022 (Combined Eligibility Test 2022) शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है. भिवानी, बवानीखेड़ा, तोशाम, कैरू और बहल में बने 38 परीक्षा केन्द्रों में सीईटी की परीक्षाएं बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कराई गई. उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि परीक्षार्थियों को जिले के बाहर बने केन्द्रों में जाने के लिए भिवानी से बस सर्विस चलाई गई थी, जिससे कि परीक्षार्थी दूसरे जिले में परीक्षा देने के लिए आसानी से जा सकें.

भिवानी रोडवेज की 307 बसें पांच नवंबर को और 306 बसें 6 नवंबर को संचालित की गई. भिवानी से बाहर के आठ जिलों में बने परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों को इन बसों के माध्यम से आसानी से पहुंचाया गया. भिवानी से ये बसें हिसार, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, गुरुग्राम, रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़-नारनौल के लिए चलाई गई थीं. उपायुक्त ने बताया कि भिवानी में आने वाले परीक्षार्थियों को जिले में बनाए गए 38 परीक्षा केन्द्रों तक लाने और ले जाने के लिए 5 व 6 नवंबर को 55-55 बसें लगाई गई.

यह भी पढ़ें-हरियाणा में सीईटी परीक्षा: 5 नवंबर को सभी स्कूलों की छुट्टी, सरकारी ने जारी किया आदेश

पांच नवंबर को जिले में पहले सत्र में 7 हजार 203 और दूसरे सत्र में 6 हजार 392 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 6 नवंबर को पहले सत्र में 9 हजार 197 व दूसरे सत्र में 12 हजार 727 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. पांच नवंबर को पहले सत्र के दौरान आयोजित परीक्षा में 2 हजार 887 परीक्षार्थी व दूसरे सत्र में 2 हजार 308 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरे दिन 6 नवंबर को पहले सत्र में आयोजित परीक्षा में 3 हजार 405, दूसरे सत्र में 3 हजार 407 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

सीईटी परीक्षाओं में पांच नवंबर को पहले सत्र के दौरान कुल 10 हजार 90 व दूसरे सत्र में 8700 परीक्षार्थी थे, जबकि 6 नवंबर को सीईटी की परीक्षा के पहले सत्र में कुल 12 हजार 602 व दूसरे सत्र में 12 हजार 727 परीक्षार्थी उपस्थित (Haryana CET 2022) थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.