भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board of school education) भिवानी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-2022 से हरियाणा में आठवीं की बोर्ड परीक्षा (8th class board exam in haryana) लेने की तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस क्रम में आज बोर्ड कार्यालय में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह की अध्यक्षता में परीक्षा के पाठ्यक्रम एवं प्रश्र-पत्रों का डिजाईन निर्धारण करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर बोर्ड उपाध्यक्ष श्री वी.पी.यादव एवं सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह०प्र०से० एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
इस बैठक में मौलिक शिक्षा विभाग, हरियाणा एवं राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् के विषय-विशेषज्ञ, प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य एवं प्रवक्ताओं द्वारा भाग लिया गया. बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों (सीबीएसई तथा अन्य शिक्षा बोर्ड के अधीन आने वाले विद्यालयों) में आठवीं कक्षा की परीक्षाएं शैक्षणिक सत्र 2021-2022 से संचालित करवाई जाएंगी.
उन्होंने बताया कि परीक्षा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आयोजित करवाएगा. इस बारे में गुरुवार को विषय-विशेषज्ञों, प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य एवं प्रवक्ताओं के साथ आठवीं ही परीक्षा के पाठ्यक्रम एवं प्रश्र-पत्रों के डिजाईन निर्धारण हेतु बैठक का आयोजन किया गया, इन्हें बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा.
ये पढे़ं- हरियाणा में सभी बोर्डों के 8वीं के छात्रों को देनी होगी हरियाणा बोर्ड की परीक्षा, जानें नया नियम
बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए एससीईआरटी और एनसीईआरटी की ओर से पूर्व में तैयार किए गए पाठ्यक्रम में से 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम कम किया गया है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में एससीईआरटी और एनसीईआरटी की ओर से निर्धारित पाठ्यक्रम से ही परीक्षा में प्रश्र पूछे जाएंगे.
भाषाई विषयों में केवल भाषाई ज्ञान जिसमें पढ़ना, लिखना और व्याकरण से जुड़े ज्ञान आधारित प्रश्र पूछे जाएंगे. उन्होंने बताया कि 80 अंकों की लिखित परीक्षा होगी जिसमें 50 प्रतिशत बहुविकल्पीय (वस्तुनिष्ठ) प्रश्र पूछे जाएंगे और 50 प्रतिशत विवरणात्मक प्रश्र पूछे जाएंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP