ETV Bharat / state

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का परिणाम, रोहतक की काजल रही टॉपर - हरियाणा 12वीं का परिणाम जारी

हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित (12th exam result declared) कर दिया है. रोहतक की बेटी काजल 500 में से 498 अंक प्राप्त कर टॉपर रही.

haryana board of school education
haryana board of school education
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 4:56 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board of school education) ने 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित (12th exam result declared) कर दिया है. रोहतक की बेटी काजल 500 में से 498 अंक प्राप्त कर टॉपर रही. बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने बताया कि रोहतक की बेटी काजल तीनों संकाय में प्रथम स्थान पर रही. केसीएम पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल निडाना रोहतक की छात्रा काजल ने 498 अंक प्राप्त किए.

87.08 प्रतिशत रहा परिणाम: जींद और कुरुक्षेत्र की छात्रा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं. एसडी कन्या महाविद्यालय नरवाना जींद की छात्रा मुस्कान और बाबा श्रवणनाथ सीनियर सैकेंडरी स्कूल पिहोवा कुरुक्षेत्र की छात्रा साक्षी, दोनों को 496 अंक मिले. टैगोर सीनियर सैकेंडरी स्कूल नारनौद हिसार की छात्रा पूनम, बाल विद्या निकेतन सीनियर सैकेंडरी स्कूल पलवल की छात्रा 495 नंबर लेकर तीसरे नंबर पर रहीं. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेंडरी परीक्षा का परिणाम 87.08 प्रतिशत रहा है.

haryana board of school education
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का परिणाम, रोहतक की काजल रही टॉपर

लड़कियों ने मारी बाजी: इस परीक्षा में 2 लाख 45 हजार 685 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. जिनमें से 2 लाख 13 हजार 949 पास हुए. 23 हजार 604 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है. इस परीक्षा में 1 लाख 17 हजार 228 छात्राओं में से 1 लाख 06 हजार 102 पास हुई तथा 8,693 की कम्पार्टमेंट आई. इनकी पास प्रतिशतता 90.51 रही. जबकि 1 लाख 28 हजार 457 छात्रों में से 1 लाख 07 हजार 847 पास हुए. 14 हजार 911 छात्रों की कम्पार्टमेंट आई, इनकी पास प्रतिशतता 83.96 रही. इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 06.55 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज की.

बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह ने कहा कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 85.46 रही तथा प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 89.72 रही. इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 87.71 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.96 रही है. उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेंडरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.28 प्रतिशत रहा है. इस परीक्षा में 1,669 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 1,223 पास हुए.

haryana board of school education
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का परिणाम

बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि ये परिणाम छात्र 15 जून, 2022 को सायं 5 बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाऊनलोड कर सकते हैं. कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है, तो इसके लिए वो स्वयं जिम्मेदार होगा. उन्होंने बताया कि स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं. किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी/त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेदार नहीं होगा. बोर्ड सचिव ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं. तो वो निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पुनर्मूल्यांकन हेतु बीपीएल विद्यार्थियों के शुल्क में 200 रुपये की छूट के साथ 800 रुपये देने होंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board of school education) ने 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित (12th exam result declared) कर दिया है. रोहतक की बेटी काजल 500 में से 498 अंक प्राप्त कर टॉपर रही. बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने बताया कि रोहतक की बेटी काजल तीनों संकाय में प्रथम स्थान पर रही. केसीएम पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल निडाना रोहतक की छात्रा काजल ने 498 अंक प्राप्त किए.

87.08 प्रतिशत रहा परिणाम: जींद और कुरुक्षेत्र की छात्रा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं. एसडी कन्या महाविद्यालय नरवाना जींद की छात्रा मुस्कान और बाबा श्रवणनाथ सीनियर सैकेंडरी स्कूल पिहोवा कुरुक्षेत्र की छात्रा साक्षी, दोनों को 496 अंक मिले. टैगोर सीनियर सैकेंडरी स्कूल नारनौद हिसार की छात्रा पूनम, बाल विद्या निकेतन सीनियर सैकेंडरी स्कूल पलवल की छात्रा 495 नंबर लेकर तीसरे नंबर पर रहीं. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेंडरी परीक्षा का परिणाम 87.08 प्रतिशत रहा है.

haryana board of school education
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का परिणाम, रोहतक की काजल रही टॉपर

लड़कियों ने मारी बाजी: इस परीक्षा में 2 लाख 45 हजार 685 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. जिनमें से 2 लाख 13 हजार 949 पास हुए. 23 हजार 604 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है. इस परीक्षा में 1 लाख 17 हजार 228 छात्राओं में से 1 लाख 06 हजार 102 पास हुई तथा 8,693 की कम्पार्टमेंट आई. इनकी पास प्रतिशतता 90.51 रही. जबकि 1 लाख 28 हजार 457 छात्रों में से 1 लाख 07 हजार 847 पास हुए. 14 हजार 911 छात्रों की कम्पार्टमेंट आई, इनकी पास प्रतिशतता 83.96 रही. इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 06.55 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज की.

बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह ने कहा कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 85.46 रही तथा प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 89.72 रही. इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 87.71 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.96 रही है. उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेंडरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.28 प्रतिशत रहा है. इस परीक्षा में 1,669 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 1,223 पास हुए.

haryana board of school education
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का परिणाम

बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि ये परिणाम छात्र 15 जून, 2022 को सायं 5 बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाऊनलोड कर सकते हैं. कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है, तो इसके लिए वो स्वयं जिम्मेदार होगा. उन्होंने बताया कि स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं. किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी/त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेदार नहीं होगा. बोर्ड सचिव ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं. तो वो निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पुनर्मूल्यांकन हेतु बीपीएल विद्यार्थियों के शुल्क में 200 रुपये की छूट के साथ 800 रुपये देने होंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jun 15, 2022, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.