ETV Bharat / state

Haryana Board Exam 2022: पेपर आउट करवाते केंद्र अधीक्षक दबोचा गया, मोबाइल से फोटो लेकर कर रहा था वायरल - हरियाणा बोर्ड परीक्षा नकल

हरियाणा में दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं (Haryana Board Exam 2022) चल रही हैं. सोमवार को 10वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव की टीम ने नूंह जिले में पेपर आउट करवाते केंद्र अधीक्षक को दबोच लिया.

Haryana Board Exam
Haryana Board Exam
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 5:59 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षाओं (Haryana Board Exam 2022) में बोर्ड प्रशासन सख्ती से नकलचियों को पकड़ा रहा है. बोर्ड चैयरमेन के साथ-साथ उपाध्यक्ष ने भी अपने दस्ते के साथ नकल करने वाले व करवाने वालों को पकड़ा. बोर्ड चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने हिसार जिले में कई स्थानों पर नकल करने वालों को पकड़ा. इस दौरान नलवा में दो मुन्ना भाई एक दूसरे के स्थान पर पेपर देते हुए पकड़े गए. इसके अलावा नूंह जिले में पेपर आउट करवाते केंद्र अधीक्षक को भी दबोचा गया.

गिरफ्त में आया केंद्र अधीक्षक भूगोल का प्रवक्ता है. केंद्र अधीक्षक ने अपने स्कूल प्राचार्य को भी मोबाइल से पेपर भेजा था. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि भिवानी जिले के तोशाम, खानक में भी केंद्रों का निरीक्षण किया गया. हिसार जिले के नलवा, सांडवा, मंगाली, में भी केंद्रों की जांच की गई. उन्होंने बताया कि बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव की टीम ने नूंह जिले के फिरोजपुर नमक परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान देखा गया कि केंद्र अधीक्षक पेपर को आउट करवा रहा था.

कैसे कर रहा था पेपर आउट- गिरफ्त में आया केंद्र अधीक्षक पेपर आते ही फोटो लेकर उसे वायरल करने की कोशिश में था. केंद्र अधीक्षक अशोक कुमार भूगोल का प्रवक्ता है, लेकिन इन दिनों उसकी ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में फिरोजपुर नमक गांव में थी. जांच में पाया गया कि केंद्र अधीक्षक ने अपने स्कूल के प्राचार्य को भी मोबाइल के जरिये पेपर भेजा हुआ था. बोर्ड चैयरमेन ने सारे मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पेपर शुरू होते ही 10 मिनट में ही पेपर आउट करवा दिया. जिसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दसवीं का पेपर लीक ! परीक्षा शुरु होने के बाद सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इसके अलावा पेपर में हिसार के सातरोड कलां स्थित परीक्षा केंद्र पर जब बोर्ड चैयरमेन ने परीक्षा केंद्र पर चैकिंग की तो बाहरी व आंतरिक हस्तक्षेप दिखाई दिया. बोर्ड चैयरमेन की फ्लाइंग ने तुरंत ही सातरोड कलां के परीक्षा केंद्र को रद्द कर दिया. अब बाकी की परीक्षा हिसार के पटेल नगर के सेंटर पर होगी. बता दें कि, सोमवार को 10वीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षाओं (Haryana Board Exam 2022) में बोर्ड प्रशासन सख्ती से नकलचियों को पकड़ा रहा है. बोर्ड चैयरमेन के साथ-साथ उपाध्यक्ष ने भी अपने दस्ते के साथ नकल करने वाले व करवाने वालों को पकड़ा. बोर्ड चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने हिसार जिले में कई स्थानों पर नकल करने वालों को पकड़ा. इस दौरान नलवा में दो मुन्ना भाई एक दूसरे के स्थान पर पेपर देते हुए पकड़े गए. इसके अलावा नूंह जिले में पेपर आउट करवाते केंद्र अधीक्षक को भी दबोचा गया.

गिरफ्त में आया केंद्र अधीक्षक भूगोल का प्रवक्ता है. केंद्र अधीक्षक ने अपने स्कूल प्राचार्य को भी मोबाइल से पेपर भेजा था. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि भिवानी जिले के तोशाम, खानक में भी केंद्रों का निरीक्षण किया गया. हिसार जिले के नलवा, सांडवा, मंगाली, में भी केंद्रों की जांच की गई. उन्होंने बताया कि बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव की टीम ने नूंह जिले के फिरोजपुर नमक परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान देखा गया कि केंद्र अधीक्षक पेपर को आउट करवा रहा था.

कैसे कर रहा था पेपर आउट- गिरफ्त में आया केंद्र अधीक्षक पेपर आते ही फोटो लेकर उसे वायरल करने की कोशिश में था. केंद्र अधीक्षक अशोक कुमार भूगोल का प्रवक्ता है, लेकिन इन दिनों उसकी ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में फिरोजपुर नमक गांव में थी. जांच में पाया गया कि केंद्र अधीक्षक ने अपने स्कूल के प्राचार्य को भी मोबाइल के जरिये पेपर भेजा हुआ था. बोर्ड चैयरमेन ने सारे मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पेपर शुरू होते ही 10 मिनट में ही पेपर आउट करवा दिया. जिसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दसवीं का पेपर लीक ! परीक्षा शुरु होने के बाद सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इसके अलावा पेपर में हिसार के सातरोड कलां स्थित परीक्षा केंद्र पर जब बोर्ड चैयरमेन ने परीक्षा केंद्र पर चैकिंग की तो बाहरी व आंतरिक हस्तक्षेप दिखाई दिया. बोर्ड चैयरमेन की फ्लाइंग ने तुरंत ही सातरोड कलां के परीक्षा केंद्र को रद्द कर दिया. अब बाकी की परीक्षा हिसार के पटेल नगर के सेंटर पर होगी. बता दें कि, सोमवार को 10वीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 4, 2022, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.