भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं व डीएलएड परीक्षा में नकल के 23 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं डमी परीक्षार्थी के जरिए परीक्षा दिलाने के पांच मामले पकड़े गए हैं. इनके खिलाफ बोर्ड की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि गुरुवार को 12वीं कक्षा की गृह विज्ञान विषय की परीक्षा नकल रहित व शान्तिपूर्वक ढ़ंग से संचालित हुई है. कुछ केंद्रों पर उड़न दस्तों ने नकल के मामले पकड़े हैं. जिसमें 5 केस प्रतिरूपण के शामिल हैं.
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने खुद जिला रेवाड़ी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां परीक्षा सुचारू रूप से ली जा रही थी. बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उड़न दस्ते द्वारा जिला फतेहाबाद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा नकल रहित व शान्तिपूर्वक ढ़ंग से चल रही थी. उन्होंने बताया कि संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार के उड़न दस्ते द्वारा भी जिला जींद के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया तथा जींद में नकल के 9 मामले दर्ज किए गए.
जिसमें 5 केस प्रतिरूपण के शामिल हैं. संयुक्त सचिव के उड़न दस्ते द्वारा परीक्षा केंद्र नव दुर्गा व.मा.वि.-30 (बी-1) पर प्रतिरूपण के 5 मामले पकड़े गए हैं. यहां असली परीक्षार्थियों के स्थान पर नकली परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. इसके साथ ही आगामी कार्रवाई करने के लिए केन्द्र अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं. बोर्ड द्वारा गठित अन्य उड़न दस्तों द्वारा अनुचित साधनों के उपयोग के 14 केस पकड़े गए हैं.
पढ़ें: देश के पिछड़े जिलों में शामिल नूंह को मिलेंगे 10 करोड़ रुपये, नई परियोजनाओं पर होगा काम
उन्होंने बताया कि बच्चों, उनके माता-पिता व अन्य नाते-रिश्तेदार को यह नहीं भूलना चाहिए कि आज प्रतियोगिता का युग है और ऐसे वक्त में समाज में अपना स्थान बनाने के लिए योग्यता का होना परमावश्यक है. इसमें नकल काम नहीं करेगी, अक्ल ही असल मायने में लाभकारी रहेगी. उन्होंने परिजनों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को सद्मार्ग पर चलना सिखाएं. परीक्षा की सूचिता को भंग करने वालो को सख्त सजा दी जाएगी.