भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं (haryana board exam 2022) आज यानि 30 मार्च से शुरू हो रही हैं. बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में नकल या अन्य अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी. परीक्षा को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि 30 मार्च से सीनियर सेकेंडरी एवं 31 मार्च से सेकेंडरी की परीक्षाएं आरम्भ हो रही हैं. ये परीक्षाएं 27 अप्रैल को सम्पन्न होगी.
कितने बजे से होगी परीक्षा- परीक्षा का समय दोपहर 12:30 बजे से शाम तीन बजे तक रहेगा. परीक्षार्थी को परीक्षा से 30 मिनट पूर्व अर्थात 12:00 बजे केन्द्र पर पहुंचना होगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिदिन परीक्षार्थियों की गहनता से तलाशी ली जाएगी. परीक्षार्थियों के लिए विद्यालय यूनिफार्म के साथ विद्यालय पहचान-पत्र पहन कर आना अनिवार्य है.
कितने छात्र देंगे परीक्षा- बोर्ड उपाध्यक्ष ने बताया कि इन परीक्षाओं में प्रदेशभर में 1547 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 6 लाख 68 हजार 589 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे. परीक्षा में सेकेंडरी के तीन लाख 36 हजार 380 परीक्षार्थी जिनमें से एक लाख 53 हजार 779 छात्राएं व एक लाख 82 हजार 601 छात्र और सीनियर सेकेंडरी के दो लाख 51 हजार 385 परीक्षार्थियों में एक लाख 18 हजार 596 छात्राएं व एक लाख 32 हजार 789 छात्र परीक्षाएं देंगे. इसके साथ ही मुक्त विद्यालय के सैकेंडरी के 42 हजार 72 परीक्षार्थी में से 15 हजार 485 छात्राएं एवं 26 हजार 587 छात्र तथा मुक्त विद्यालय की सीनियर सैकेंडरी के 38 हजार 752 परीक्षार्थियों में 12 हजार 231 छात्राएं तथा 26 हजार 521 छात्र परीक्षाएं देंगे.
ये भी पढ़ें- वार्षिक परीक्षा के नकल-मुक्त संचालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश
परीक्षा पर निगरानी के इंतजाम- प्रदेशभर में 1547 गठित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं के सुव्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए परीक्षाओं में 20 हजार 111 सुपरवाइजर एवं एक हजार 547 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही नकल के मामलों पर रोक लगाने के लिए 372 फ्लाइंग स्क्वाड परीक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करेंगे.
नकल पर कड़ा पहरा- हरियाणा बोर्ड एग्जाम सेंटर के बाहर धारा 144 लागू की गई है. परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र के बाहर कोई भी फोटो स्टेट की दुकान नहीं खुलेगी. हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 40 नंबर के ऑब्जेक्टिव यानि Multiple Choice type Questions (MCQ) सवाल होंगे और 40 नंबर के सब्जेक्टिव होंगे. बोर्ड परीक्षा सेंटर में एंट्री के लिए सभी स्टूडेंट्स को अपने साथ आधार कार्ड या स्कूल का आई कार्ड लाना अनिवार्य है. हरियाणा बोर्ड परीक्षा केंद्र पर सभी जिलों के केंद्रों पर पुलिस गार्ड, एसटीएफ (STF) और आरएएफ (RAF) की टीम मौजूद रहेंगी. एग्जाम हॉल में छात्रों को मोबाइल या कैलकुलेटर ले जाने की मनाही रखी गई है. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स का कोविड वैक्सीनेटेड होना जरूरी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP