ETV Bharat / state

हरियाणा बोर्ड ने की डीएड/डीएलएड रि-अपीयर के लिए फार्म भरने की आखिरी तारीख की घोषणा - हरियाणा शिक्षा बोर्ड न्यूज

शिक्षा बोर्ड ने डीएड/डीएलएड 2015 से अब तक प्रवेश वर्ष के लिए रि-अपीयर और विशेष अवसर परीक्षा मार्च-2021 से सम्बन्धित छात्र-अध्यापकों के आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन के अंक सभी संस्थानों द्वारा ऑनलाईन 17 मार्च से 22 मार्च, 2021 तक भरे जाने हैं.

haryana board announces the last date to fill the form for d.ed and del.ed. admission and reappear
डीएड/डीएलएड रि-अपीयर के लिए फार्म भरने की आखिरी तारीख की घोषणा
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 1:24 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो० जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद, ने आज बताया कि डीएड/डीएलएड प्रवेश-वर्ष 2015-17, 2016-18, 2017-19, 2018-20 और प्रवेश वर्ष 2019-21 रि-अपीयर और विशेष अवसर परीक्षा मार्च-2021 से सम्बन्धित छात्र-अध्यापकों के आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन के अंक सभी संस्थानों द्वारा ऑनलाईन 17 मार्च से 22 मार्च, 2021 तक भरे जाने हैं.

ये पढ़ें- फरीदाबाद: फीस एंड फंड रेगुलेटरी कमेटी के क्लर्क को शिक्षा निदेशालय ने सस्पेंड किया

उन्होंने बताया कि सभी संस्थाएं प्रवेश वर्ष 2015-17, 2016-18, 2017-19, 2018-20 व प्रवेश वर्ष 2019-21 के छात्र-अध्यापकों के आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन अंक भरने हेतु ऑनलाईन यूआरएल पर www.bsehexam2017.in/ded/login.aspx पर लॉग-इन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः दरिंदगी का शिकार हो रही महिलाएं, पानीपत में दो घंटों में सामने आए 4 रेप केस

उन्होंने बताया कि इसके उपरांत आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन की अंक सूचियां 500 रुपये प्रति छात्र-अध्यापक या अधिकतम 5000 रुपये प्रति शिक्षण संस्थान से जुर्माने के साथ स्वीकार की जाएगीं. सभी शिक्षण संस्थान शैड्यूल अनुसार आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन के अंक समय से भरना सुनिश्चित करें. यदि किसी संस्था को ऑनलाईन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो वे ई-मेल और दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो० जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद, ने आज बताया कि डीएड/डीएलएड प्रवेश-वर्ष 2015-17, 2016-18, 2017-19, 2018-20 और प्रवेश वर्ष 2019-21 रि-अपीयर और विशेष अवसर परीक्षा मार्च-2021 से सम्बन्धित छात्र-अध्यापकों के आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन के अंक सभी संस्थानों द्वारा ऑनलाईन 17 मार्च से 22 मार्च, 2021 तक भरे जाने हैं.

ये पढ़ें- फरीदाबाद: फीस एंड फंड रेगुलेटरी कमेटी के क्लर्क को शिक्षा निदेशालय ने सस्पेंड किया

उन्होंने बताया कि सभी संस्थाएं प्रवेश वर्ष 2015-17, 2016-18, 2017-19, 2018-20 व प्रवेश वर्ष 2019-21 के छात्र-अध्यापकों के आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन अंक भरने हेतु ऑनलाईन यूआरएल पर www.bsehexam2017.in/ded/login.aspx पर लॉग-इन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः दरिंदगी का शिकार हो रही महिलाएं, पानीपत में दो घंटों में सामने आए 4 रेप केस

उन्होंने बताया कि इसके उपरांत आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन की अंक सूचियां 500 रुपये प्रति छात्र-अध्यापक या अधिकतम 5000 रुपये प्रति शिक्षण संस्थान से जुर्माने के साथ स्वीकार की जाएगीं. सभी शिक्षण संस्थान शैड्यूल अनुसार आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन के अंक समय से भरना सुनिश्चित करें. यदि किसी संस्था को ऑनलाईन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो वे ई-मेल और दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.