ETV Bharat / state

आयुष्मान भारत योजना सभी जिलों लागू करने वाला हरियाणा बना पहला राज्य - chiefminister

हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसने प्रदेश के सभी जिलों में आयुष्मान भारत योजना को लागू करते हुए प्रदेश के 15 लाख परिवारों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं देने का काम किया है. इस योजना के तहत हरियाणा में अब तक 4 लाख के लगभग गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं. जिसका प्रयोग करके लाभार्थी व उसका परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक का ईलाज कैशलेस तरीके से सरकारी व योजना से जुड़े प्राईवेट अस्पतालों में करवा सकेगा.

विभाग के निदेशक डॉ. साकेत कुमार को मुख्यमंत्री सम्मानित करते हुए
author img

By

Published : Feb 14, 2019, 1:59 PM IST

Updated : Feb 14, 2019, 2:43 PM IST

भिवानी : आयुष्मान भारत योजना के लागू होने के बाद अब कोई भी बीमार व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपने ईलाज करवाने से महरूम नहीं होगा. इस योजना का पहला लाभार्थी भी हरियाणा के करनाल में रहने वाली बेबी करिश्मा हैं. जिसकी मां की डिलीवरी का खर्च इस योजना के तहत किया गया है.

योजना से किन बीमारियों का होगा इलाज

  • सर्जरी
  • डायलिसिस
  • पेस मेकर
  • स्टंट लगाना व अन्य साध्य रोगों सहित 1350 बीमारियों का ईलाज नि:शुल्क किया जाएगा

विभाग के निदेशक डॉ. साकेत कुमार ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में न केवल पीजीआई व सरकारी अस्पताल, बल्कि 450 प्राईवेट अस्पताल भी आयुष्मान भारत योजना के पैनल में शामिल किए जा चुके हैं और साथ ही 250 के लगभग अस्पतालों को पैनल में शामिल करने के लिए आवेदन आयुष विभाग को मिल चुके हैं.

हरियाणा पहला राज्य बना जिसने सभी जिलों में लागू की योजना
undefined

उन्होंने बताया कि इस योजना की एक खास बात यह भी है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्डधारी व्यक्ति देश के किसी भी राज्य में ईलाज करवा सकता है और उसका भुगतान कार्ड के माध्यम से प्रदेश सरकार करेगी.
आयुष्मान भारत योजना के निदेशक ने बताया कि 450 प्राईवेट अस्पतालों में आई क्यू ग्रुप व पार्क ग्रुप जैस बड़े अस्पतालों भी इस येाजना से जुड़ चुके हैं.

इस योजना को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से 'जीवन के रंग आयुष्मान के संग' नई योजना भी आयुष विभाग हरियाणा शुरू कर रहा है. इसक तहत सक्षम युवाओं की टीम गांव के चौपाल में जाकर इस योजना की चर्चा व योजना से होने वाले लाभ के बारे में प्रचार करेंगी, ताकि हर लाभार्थी इसका फायदा उठा सके. आपको बता दें की बीते गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने आयुष्मान योजना के हरियाणा प्रदेश में बेहतर कार्य लिए विभाग के निदेशक डॉ. साकेत कुमार व उनकी टीम को सम्मानित भी किया था.

undefined

भिवानी : आयुष्मान भारत योजना के लागू होने के बाद अब कोई भी बीमार व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपने ईलाज करवाने से महरूम नहीं होगा. इस योजना का पहला लाभार्थी भी हरियाणा के करनाल में रहने वाली बेबी करिश्मा हैं. जिसकी मां की डिलीवरी का खर्च इस योजना के तहत किया गया है.

योजना से किन बीमारियों का होगा इलाज

  • सर्जरी
  • डायलिसिस
  • पेस मेकर
  • स्टंट लगाना व अन्य साध्य रोगों सहित 1350 बीमारियों का ईलाज नि:शुल्क किया जाएगा

विभाग के निदेशक डॉ. साकेत कुमार ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में न केवल पीजीआई व सरकारी अस्पताल, बल्कि 450 प्राईवेट अस्पताल भी आयुष्मान भारत योजना के पैनल में शामिल किए जा चुके हैं और साथ ही 250 के लगभग अस्पतालों को पैनल में शामिल करने के लिए आवेदन आयुष विभाग को मिल चुके हैं.

हरियाणा पहला राज्य बना जिसने सभी जिलों में लागू की योजना
undefined

उन्होंने बताया कि इस योजना की एक खास बात यह भी है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्डधारी व्यक्ति देश के किसी भी राज्य में ईलाज करवा सकता है और उसका भुगतान कार्ड के माध्यम से प्रदेश सरकार करेगी.
आयुष्मान भारत योजना के निदेशक ने बताया कि 450 प्राईवेट अस्पतालों में आई क्यू ग्रुप व पार्क ग्रुप जैस बड़े अस्पतालों भी इस येाजना से जुड़ चुके हैं.

इस योजना को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से 'जीवन के रंग आयुष्मान के संग' नई योजना भी आयुष विभाग हरियाणा शुरू कर रहा है. इसक तहत सक्षम युवाओं की टीम गांव के चौपाल में जाकर इस योजना की चर्चा व योजना से होने वाले लाभ के बारे में प्रचार करेंगी, ताकि हर लाभार्थी इसका फायदा उठा सके. आपको बता दें की बीते गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने आयुष्मान योजना के हरियाणा प्रदेश में बेहतर कार्य लिए विभाग के निदेशक डॉ. साकेत कुमार व उनकी टीम को सम्मानित भी किया था.

undefined
Special Story : 
सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 14FEB_AYUSMA BHARAT YOJNA SPECIAL STORY
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 14 फरवरी।
हरियाणा बना आयुष्मान भारत योजना को सभी जिलों मे लागू करने वाला पहला प्रदेश 
प्रदेश के 15 लाख परिवारों में से 4 लाख परिवारों के बनाए जा चुके है गोल्डन कार्ड
350 तरह की बीमारियों का हो रहा है नि:शुल्क ईलाज 
सरकारी अस्पतालों के अलावा 450 निजी अस्पताल भी योजना के पैनल में 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल कर चुके आयुष्मान भारत योजना की टीम को सम्मानित 
देश की पहली लाभार्थी बेबी करिश्मा भी है करनाल से
एंकर :-  हरियाणा प्रदेश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसने प्रदेश के सभी जिलों में आयुष्मान भारत योजना को लागू करते हुए प्रदेश के 15 लाख परिवारों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं देने का काम किया है। इस योजना के तहत हरियाणा में अब तक 4 लाख के लगभग गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। जिसका प्रयोग करके लाभार्थी व उसका परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक का ईलाज कैशलेस तरीके से सरकारी व योजना से जुड़े प्राईवेट अस्पतालों में करवा सकेगा। यह जानकारी आयुष विभाग हरियाणा के निदेशक डॉ. साकेत कुमार ने भिवानी में दी। 
    आयुष्मान भारत योजना के लागू होने के बाद अब कोई भी बीमार व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपने ईलाज करवाने से महरूम नहीं होगा। इस योजना का पहला लाभार्थी भी हरियाणा के करनाल की बेबी करिश्मा है। जिसकी मां की डिलीवरी खर्च इस योजना के तहत किया गया। विभाग के निदेशक डॉ. साकेत कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत सर्जरी, डायलिसिस, पेस मेकर, स्टंट लगाना व अन्य साध्य रोगों सहित 1350 बीमारियों का ईलाज नि:शुल्क किया जाता है। हरियाणा प्रदेश में न केवल पीजीआई व सरकारी अस्पताल, बल्कि 450 प्राईवेट अस्पताल भी आयुष्मान भारत योजना के पैनल में शामिल किए जा चुके हैं तथा 250 के लगभग अस्पतालों को पैनल में शामिल करने के लिए आवेदन आयुष विभाग को मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना की एक खास बात यह भी है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्डधारी व्यक्ति देश के किसी भी राज्य में ईलाज करवा सकता है। उसका भुगतान कार्ड के माध्यम से प्रदेश सरकार करेगी। 
    आयुष्मान भारत योजना के निदेशक ने बताया कि 450 प्राईवेट अस्पतालों में आई क्यू ग्रुप व पार्क ग्रुप जैस बड़े अस्पतालों के चयन भी हरियाणा में इस येाजना से जुड़ चुकी है। जिससे लाभार्थी मरीज सरकारी अस्पतालों के अलावा इनमें भी अपना ईलाज करवा सकेंगे। इस योजना को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से 'जीवन के रंग आयुष्मान के संगÓ नई योजना भी आयुष विभाग हरियाणा शुरू कर रहा है। इसक तहत सक्षम युवाओं की टीम गांव के चौपाल में जाकर इस योजना की चर्चा व योजना से होने वाले लाभ के बारे में प्रचार करेंगी, ताकि हर लाभार्थी इसका फायदा उठा सकें। गौरतलब है कि बीते 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने आयुष्मान योजना के हरियाणा प्रदेश में बेहतर क्रियान्वयन के लिए विभाग के निदेशक डॉ. साकेत कुमार व उनकी टीम को सम्मानित भी किया था। उम्मीद है कि आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए ईलाज के मामले में मील का पत्थर साबित होगी। 

Last Updated : Feb 14, 2019, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.