भिवानी: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के नेता लगातार प्रदर्शन कर रह हैं. वहीं, भिवानी पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इस मामले में कहा है कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई कानून के तहत हुई है और इसी डर से केजरीवाल डरे हुए हैं.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राहुल गांधी मानहानि मामला और सदस्यता रद्द होने पर कहा कि ये सरकार ने नहीं, कानून ने किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष मानता है कि गांधी परिवार और जनता के लिए अलग-अलग कानून है. कृषि मंत्री ने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब गांधी परिवार पर हाथ डालने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. देश में सबके लिए एक ही कानून है.
वहीं, जेपी दलाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर कहा कि केजरीवाल आंदोलन के रास्ते ईमानदारी के नाम पर सत्ता में आए, लेकिन आज उनके कई मंत्री जेल में भी ठाठ से रह रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई के बाद डर कर अरविंद केजरीवाल इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा मई तक किसानों को मिल जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार किसानों स सरसों का एक-एक दाना खरीदेगी. बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान उन्होंने संबधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए. इसके बाद मीडिया मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने राहुल गांधी से लेकर केजरीवाल तक पर निशाना साधा.
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि प्रदेश में बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि की कारण से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जिसका आकलन किया जाएगा. कृषि मंत्री ने कहा कि 75 फीसदी से अधिक फसल नुकसान होने की स्थिति में 15 हजार रुपए प्रति एकड़ और 50 से 75 फीसदी तक नुकसान की स्थिति में 12 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा किसानों को दिया जाएगा.
वहीं, फसलों की भावांतर योजना में गड़बड़ी को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इस मामले में कई एफआईआर की गई हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने माना की ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बादी के साथ सपने टूटे है, पर सीएम मनोहरलाल ने स्पेशल गिरदावरी के आदेश दे दिए हैं और मई महीने में प्रभावित किसानों को मुआवजा मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: सरकारी आवास खाली करने के नोटिस का राहुल ने दिया जवाब, कहा- बंगले से जुड़ी यादें कभी नहीं भूलेंगे