ETV Bharat / state

आरएसएस को लेकर राहुल गांधी की भाषा ठीक नहीं, कांग्रेस उन्हें लॉन्च नहीं कर पाएगी- कृषि मंत्री

हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी में जनता दरबार (Minister JP Dalal Janata Darbar in Bhiwani)लगाया और लोगों की समस्याएं सुनी. साथ ही कृषि मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा RSS पर की गई टिप्पणी को लेकर भी (JP Dalal on congress leader rahul gandhi) निशाना साधा और राहुल की इस टिप्पणी को गलत बताया

JP Dalal Janata Darbar in Bhiwani
भिवानी में जेपी दलाल का जनता दरबार
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 3:57 PM IST

भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने लगाया जनता दरबार, राहुल गांधी की RSS टिप्पणी को बताया गलत

भिवानी: हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल (Haryana Agriculture Minister JP Dalal) ने राहुल गांधी द्वारा आरएसएस को लेकर की गई टिप्पणी को गलत बताते हुए कहा है कि कांग्रेस कितने भी प्रपंच कर ले, राहुल को लॉन्च नहीं कर (JP Dalal on congress leader rahul gandhi) पाएगी. साथ ही कहा कि जनता को फ्री के नारे देकर सत्ता पाने वाले से सावधान रहना चाहिए.

बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन (Minister JP Dalal Janata Darbar in Bhiwani) रहे थे. इस दौरान वो मीडिया से भी मुखातिब हुए और राहुल गांधी से लेकर पंजाब, हिमाचल व बिहार सरकार पर हमला बोला. साथ ही गन्ने के रेट बढ़ाने से लेकर किरण चौधरी को कमजोर करने के लिए तोशाम में की जा रही रैली की जानकारी दी.

Agriculture Minister solved people problems
कृषि मंत्री ने लोगों की समस्याओं का किया समाधान

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि राहुल गांधी ने हरियाणा में आकर आरएसएस को 21वीं सदी का कौरव कहना ठीक भाषा नहीं. क्योंकि आरएसएस तो राजनीति से दूर रह कर समाज, राष्ट्र व हिंदुत्व को आगे बढ़ाने वाला संगठन है. वहीं राहुल की यात्रा के समापन पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े (Congress National President Mallikarjun Kharge) द्वारा सभी विपक्षी पार्टियों को दिए निमंत्रण पर कहा कि कांग्रेस कितने भी प्रपंच कर ले, पर राहुल गांधी को लॉन्च नहीं कर पाएगी क्योंकि जनता ने परिवारवादी पार्टियों को नकार दिया है.

ये भी पढ़ें: जगदीश राठी सुसाइड केस: इनेलो प्रदेश अध्यक्ष पर मामला दर्ज, अभय चौटाला ने बताया 'राजनीतिक षडयंत्र'

वहीं बिहार के बक्सर में किसानों पर लाठीचार्ज होने पर कटाक्ष किया और कहा कि किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा को रणभूमि बनाकर बदनाम करने वाले उजागर होने लगे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में मंडी, भाव, खरीद, मुआवजे का सिस्टम सबसे बेहतर है. इसके साथ ही हिमाचल सरकार द्वारा डीज़ल के रेट बढ़ाने पर हिमाचल व पंजाब सरकार पर पलटवार (JP Dalal on congress) कर कहा कि जनता को समझना चाहिए कि ये फ्री का नारा देने वाले ना देश और ना प्रदेश हित में हैं.

JP Dalal listened people problems
जेपी दलाल ने सुनी जनता की समस्याएं

ये भी पढ़ें: परिवार पहचान पत्र बना परमानेंट परेशानी पत्र: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

उन्होंने कहा कि फ्री का नारा देने वाले जेब से कुछ नहीं देते, वो तरह-तरह के टैक्स से वसूली करते हैं. कांग्रेस की दिग्गज नेत्री किरण चौधरी के गढ़ में जेपी दलाल पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में रविवार को बड़ी रैली कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस रैली में हरियाणा बीजेपी के प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता आएंगे. जेपी दलाल ने दावा किया कि इस बार तोशाम में कमल का फूल खिलेगा.

भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने लगाया जनता दरबार, राहुल गांधी की RSS टिप्पणी को बताया गलत

भिवानी: हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल (Haryana Agriculture Minister JP Dalal) ने राहुल गांधी द्वारा आरएसएस को लेकर की गई टिप्पणी को गलत बताते हुए कहा है कि कांग्रेस कितने भी प्रपंच कर ले, राहुल को लॉन्च नहीं कर (JP Dalal on congress leader rahul gandhi) पाएगी. साथ ही कहा कि जनता को फ्री के नारे देकर सत्ता पाने वाले से सावधान रहना चाहिए.

बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन (Minister JP Dalal Janata Darbar in Bhiwani) रहे थे. इस दौरान वो मीडिया से भी मुखातिब हुए और राहुल गांधी से लेकर पंजाब, हिमाचल व बिहार सरकार पर हमला बोला. साथ ही गन्ने के रेट बढ़ाने से लेकर किरण चौधरी को कमजोर करने के लिए तोशाम में की जा रही रैली की जानकारी दी.

Agriculture Minister solved people problems
कृषि मंत्री ने लोगों की समस्याओं का किया समाधान

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि राहुल गांधी ने हरियाणा में आकर आरएसएस को 21वीं सदी का कौरव कहना ठीक भाषा नहीं. क्योंकि आरएसएस तो राजनीति से दूर रह कर समाज, राष्ट्र व हिंदुत्व को आगे बढ़ाने वाला संगठन है. वहीं राहुल की यात्रा के समापन पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े (Congress National President Mallikarjun Kharge) द्वारा सभी विपक्षी पार्टियों को दिए निमंत्रण पर कहा कि कांग्रेस कितने भी प्रपंच कर ले, पर राहुल गांधी को लॉन्च नहीं कर पाएगी क्योंकि जनता ने परिवारवादी पार्टियों को नकार दिया है.

ये भी पढ़ें: जगदीश राठी सुसाइड केस: इनेलो प्रदेश अध्यक्ष पर मामला दर्ज, अभय चौटाला ने बताया 'राजनीतिक षडयंत्र'

वहीं बिहार के बक्सर में किसानों पर लाठीचार्ज होने पर कटाक्ष किया और कहा कि किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा को रणभूमि बनाकर बदनाम करने वाले उजागर होने लगे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में मंडी, भाव, खरीद, मुआवजे का सिस्टम सबसे बेहतर है. इसके साथ ही हिमाचल सरकार द्वारा डीज़ल के रेट बढ़ाने पर हिमाचल व पंजाब सरकार पर पलटवार (JP Dalal on congress) कर कहा कि जनता को समझना चाहिए कि ये फ्री का नारा देने वाले ना देश और ना प्रदेश हित में हैं.

JP Dalal listened people problems
जेपी दलाल ने सुनी जनता की समस्याएं

ये भी पढ़ें: परिवार पहचान पत्र बना परमानेंट परेशानी पत्र: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

उन्होंने कहा कि फ्री का नारा देने वाले जेब से कुछ नहीं देते, वो तरह-तरह के टैक्स से वसूली करते हैं. कांग्रेस की दिग्गज नेत्री किरण चौधरी के गढ़ में जेपी दलाल पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में रविवार को बड़ी रैली कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस रैली में हरियाणा बीजेपी के प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता आएंगे. जेपी दलाल ने दावा किया कि इस बार तोशाम में कमल का फूल खिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.