भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा इसी शैक्षिक सत्र 2020-2021 से आठवीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. जिसके लिए बोर्ड द्वारा परीक्षा संबंधी समुचित तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2011 में बदलाव करके पूरे प्रदेश में आठवीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी.
10 साल बाद होगी 8वीं की बोर्ड परीक्षा
उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा आठवीं बोर्ड परीक्षा अंतिम बार वर्ष 2010 में संचालित करवाई गई थी. इस परीक्षा में 3 लाख 67 हजार 247 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिसमें 3 लाख 44 हजार 698 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे. अब करीब 10 साल के लंबे अंतराल के बाद फिर से शिक्षा बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का आयोजन करवाने जा रहा है.
उन्होंने आगे बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-2021 से शुरू होने वाली आठवीं की बोर्ड परीक्षा से संबंधित तैयारियों पर मंगलवार को बोर्ड मुख्यालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और नियम-विनियम तैयार करने बारे गहनता से विचार-विमर्श किया गया है.
ये भी पढ़ें- हेलमेट पहनने से 69 प्रतिशत कम होता है मौत का खतरा, यहां जानें कितना सुरक्षित है आपका 'कवच'?