ETV Bharat / state

भिवानी: नीचे लटके बिजली के तारों से लोग परेशान, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

भिवानी के चंद्राबास गांव में लोग बिजली के गिरते तार से परेशान हैं. यह तार लोगों के लिए जानलेवा हो सकती हैं. लोग प्रशासन से इस समस्या को लेकर बार बार बोल चुके हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हैं. लोग अब यह कदम उठा सकते हैं.

hanging -wire- dangerous -for- people- of- chandrabas- village- in- bhawani
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 10:34 PM IST

भिवानी: ग्रामीणों की परेशानी को प्रशासन लगातार अनदेखा कर रहा है. इस गांव में बिजली के तार ढीले होकर नीचे लटक रहे हैं. यदि किसी का भी हाथ तारों से छू गया तो उसकी जान जा सकती है.

लोग बिजली विभाग के अधिकारियों से लेकर सांसद धर्मबीर सिंह को भी ढीले तारों को बदलवाने के लिए गुहार लगा चुके हैं. यह समस्या पिछले डेढ़ महीने से बनी हुई हैं. जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. लेकिन प्रशासन के कानो में जूं तक नहीं रेंग रही है.

बीते वीरवार को लोगों ने चंदाबास-लालावास मुख्य मार्ग पर प्रशासन के खिलाफ खुब नारेबाजी की. ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 3 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे तोशाम जुई मुख्य मार्ग को जाम करेंगे.

भिवानी: ग्रामीणों की परेशानी को प्रशासन लगातार अनदेखा कर रहा है. इस गांव में बिजली के तार ढीले होकर नीचे लटक रहे हैं. यदि किसी का भी हाथ तारों से छू गया तो उसकी जान जा सकती है.

लोग बिजली विभाग के अधिकारियों से लेकर सांसद धर्मबीर सिंह को भी ढीले तारों को बदलवाने के लिए गुहार लगा चुके हैं. यह समस्या पिछले डेढ़ महीने से बनी हुई हैं. जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. लेकिन प्रशासन के कानो में जूं तक नहीं रेंग रही है.

बीते वीरवार को लोगों ने चंदाबास-लालावास मुख्य मार्ग पर प्रशासन के खिलाफ खुब नारेबाजी की. ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 3 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे तोशाम जुई मुख्य मार्ग को जाम करेंगे.

Intro:बिजली के तार ढीले होकर नीचे लटक गए और किसी का भी हाथ तारों से छू सकता है।

वीरवार को ग्रामीणों ने चंदाबास-लालावास मुख्य मार्ग पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 3 दिन में समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे तोशाम जुई मुख्य मार्ग को जाम करने पर मजबूर हो जाएंगे और इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।चंदावास के ग्रामीण बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से लेकर सांसद चौ. धर्मबीर सिंह को भी ढीले तारों को बदलवाने के लिए गुहार लगा चुके हैं। लेकिन डेढ़ महीने से समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है । चंदाबास के सरपंच सतबीर सिंह ने आरोप लगाया कि इस बारे में जब उसने बिजली बोर्ड जुई के एसडीओ से बात की तो उन्होंने कहा कि जोर से बोलने की आवश्यकता नहीं है। फोन काट दो। इस मौके पर सरपंच सतवीर सिंहh समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे। Body:क्या कहते हैं सरपंच
चंदाबास के सरपंच सतबीर सिंह का कहना है कि गांव में बिजली के तारों की समस्या जानलेवा हो सकती है ।अधिकारी बार-बार कहने के बावजूद न तो समस्या का समाधान कर रहे हैं। उल्टे जनप्रतिनिधियों को ही धमकाने की कोशिश करते हैं। अधिकारियों की कार्यप्रणाली रोष पैदा करने वाली है। गांव में कोई इन ढीले तारों की वजह से अनहोनी हुई तो प्रशासन जिम्मेदार रहेगा। अगर 3 दिन में समस्या का समाधान नहीं किया गया तो तोशाम जुई मार्ग को जाम किया जाएगा। इस बारे में जूई बिजली बोर्ड एसडीओ चंद्रभान से संपर्क करने का प्रयास किया परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.