भिवानी: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को परेशान कर दिया है. लोग घरों में कैद हैं. ऐसे में अब सड़कों पर सिर्फ पुलिस दिखाई दे रही है. इसके अलावा केवल वो लोग ही दिखाई दे रहे हैं जिनको बहुत जरूरी काम है. पुलिस दिन रात सड़कों पर कोरोना महामारी से निपटने के लिए तैनात है.
इस समय सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है, जो हर रोज कमाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. लॉकडाउन की वजह से काम धंधा बंद होने की वजह से इन लोगों को पेट भरना भी मुश्किल रो रहा है. ऐसे जरूरमंदों लोगों की मदद जनता रसोई कर रही है. मार्च महीने में करीब 10 हजार लोगों के लिए खाना बनाने वाली इस रसोई में इस सयम 25 हजार लोगों को खाना बन रहा है. इस बारे में बात करते हुए संयोजक संपूर्ण सिंह ने बताया कि
जनता रसोई के लिए बिजली मंत्री से अपील के बाद भिवानी, जींद और रोहतक की जेलों में बिजली की मशीन से 21 हजार लोगों की रोटियां बनकर आती हैं. जनता रसोई में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 101 मन प्राकृतिक गेहूं और 51 मन चावल भेजा है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
इससे पहले सासंद धर्मबीर सिंह की पत्नी मुन्नी देवी, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव सहित बहुत से लोग सैंकड़ों मन चावल, गेहूं और आटा देकर सहयोग दे चुके हैं. भिवानी महापंचायत का प्रयास है कि छोटी कांशी भिवानी में एक भी जरूरतमंद भूखा ना सोए. चाहे ये लॉकडाउन कितान भी लंबा चले.