भिवानी: किसानों के बाद अब देश में कर्मचारी वर्ग सड़कों पर उतर आया है, जो सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकता है. खास बात ये है कि इन कर्मचारियों ने अपनी मांग के साथ किसानों की मांगों का भी समर्थन किया है. साथ ही कल दिल्ली कूच की चेतावनी देकर सरकार और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
रोष प्रदर्शन के दौरान इन कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि सरकार रोजगार खत्म कर निजीकरण को बढ़ावा दे रही है. साथ ही कहा कि आज देश में किसान और कर्मचारियों को सरकार दबाने का काम कर रही है. इसी के तहत भिवानी में एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया है.
ये भी पढे़ं- दिल्ली कूच: पानीपत टोल प्लाजा पर डाला किसानों ने डेरा, सुबह दिल्ली के लिए होंगे रवाना
इंटेक के प्रदेश अधयक्ष बलदेव घनघस ने कहा कि सरकार की नीतियों के विरोध में आज देश में 25-26 करोड़ लोग सड़कों पर हैं. वहीं कर्मचारी नेता ओम प्रकाश ने बताया कि ये सरकार हर वर्ग के साथ कर्मचारी और किसानों को दबाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और कर्मचारियों को जितना दबाएगी आंदोलन उतना तेज होगा.