ETV Bharat / state

भिवानी की मंडियों में शुरू हुई गेहूं की सरकारी खरीद, जानें इस बार क्या है न्यूनतम समर्थन मूल्य - procurement of wheat started in Bhiwani

आज से हरियाणा में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. इसको लेकर सभी अनाज मंडियों में तमाम व्यवस्थाएं भी पूरी की जा चुकी हैं. वहीं, किसानों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.

Government procurement of wheat started in Bhiwani
भिवानी की मंडियों में शुरू हुई गेहूं की सरकारी खरीद
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 5:10 PM IST

भिवानी की मंडियों में शुरू हुई गेहूं की सरकारी खरीद, जानें इस बार क्या है MSP

भिवानी: हरियाणा में गेहूं की खरीद के लिए सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. विभाग किसानों की गेहूं की फसल को 2125 रुपये में खरीदेगा. इसके लिए मंडी में निर्देश जारी हो चुके हैं. भिवानी की अनाज मंडी में तमाम व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी है. किसान अगर अपनी गेहूं लेकर आता है, तो उसे भटकना नहीं पड़ेगा. उसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं. मंडी के सचिव का कहना है कि सरकार के निर्देश पर तमाम व्यवस्था कर दी गई है.

वहीं, किसान भी सरकार के फैसले को सही बता रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार ने इस बार न्यूनतम मूल्य 2125 रखा है, जो कि सही है. उनका कहना है कि मंडी में गेहूं की फसल आनी भी शुरू हो गई है. उन्होंने ये जरूर कहा है कि इस बार बारिश आने की वजह से दिक्कत आ रही है. क्योंकि गेहूं में नमी ज्यादा है. साथ ही अनाज मंडी सचिव हीरालाल का कहना है कि मंडी में तमाम तैयारियां कर रखी है. किसान को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने बताया कि किसान के लिए सभी व्यवस्था मंडी में की गई है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में गेहूं की सरकारी खरीद हुई शुरू, करनाल अनाज मंडियों में नहीं सफाई और पीने के पानी की व्यवस्था

गौरतलब है कि मौसम में अचानक बदलाव के कारण हो रही बरसात से किसानों की फसल खराब हो गई है. जिससे किसानों को नुकसान की ज्यादा भरपाई करनी पड़ रही है. हालांकि हरियाणा सरकार ने किसानों की गेहूं खरीद शुरू करके समस्याओं को थोड़ा कम जरूर कर दिया है. बारिश की वजह से पक्की हुई गेहूं और सरसों की फसलों को इस बार काफी नुकसान हुआ है. भारी ओलावृष्टि और बरसात से खेतों में पक्की हुई खड़ी फसल जमीन पर बिछने के कारण फसल में नमी बरकरार है. जिसके कारण फसल का दाना खराब हो गया है.

भिवानी की मंडियों में शुरू हुई गेहूं की सरकारी खरीद, जानें इस बार क्या है MSP

भिवानी: हरियाणा में गेहूं की खरीद के लिए सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. विभाग किसानों की गेहूं की फसल को 2125 रुपये में खरीदेगा. इसके लिए मंडी में निर्देश जारी हो चुके हैं. भिवानी की अनाज मंडी में तमाम व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी है. किसान अगर अपनी गेहूं लेकर आता है, तो उसे भटकना नहीं पड़ेगा. उसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं. मंडी के सचिव का कहना है कि सरकार के निर्देश पर तमाम व्यवस्था कर दी गई है.

वहीं, किसान भी सरकार के फैसले को सही बता रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार ने इस बार न्यूनतम मूल्य 2125 रखा है, जो कि सही है. उनका कहना है कि मंडी में गेहूं की फसल आनी भी शुरू हो गई है. उन्होंने ये जरूर कहा है कि इस बार बारिश आने की वजह से दिक्कत आ रही है. क्योंकि गेहूं में नमी ज्यादा है. साथ ही अनाज मंडी सचिव हीरालाल का कहना है कि मंडी में तमाम तैयारियां कर रखी है. किसान को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने बताया कि किसान के लिए सभी व्यवस्था मंडी में की गई है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में गेहूं की सरकारी खरीद हुई शुरू, करनाल अनाज मंडियों में नहीं सफाई और पीने के पानी की व्यवस्था

गौरतलब है कि मौसम में अचानक बदलाव के कारण हो रही बरसात से किसानों की फसल खराब हो गई है. जिससे किसानों को नुकसान की ज्यादा भरपाई करनी पड़ रही है. हालांकि हरियाणा सरकार ने किसानों की गेहूं खरीद शुरू करके समस्याओं को थोड़ा कम जरूर कर दिया है. बारिश की वजह से पक्की हुई गेहूं और सरसों की फसलों को इस बार काफी नुकसान हुआ है. भारी ओलावृष्टि और बरसात से खेतों में पक्की हुई खड़ी फसल जमीन पर बिछने के कारण फसल में नमी बरकरार है. जिसके कारण फसल का दाना खराब हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.