भिवानी: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भिवानी के गांव सिवाड़ा के राजकीय उच्च विद्यालय में बेटियों के मान-सम्मान में एक नई शुरूआत की गई. सोमवार को मुख्याध्यापक जगदीश चंद्र जांगड़ा द्वारा नौवीं कक्षा की छात्रा शिवानी को पगड़ी पहनाकर व बैज लगाकर एक दिन के लिए स्कूल की मुख्याध्यापिका बनाया गया.
इस दौरान छात्रा शिवानी ने मुख्याध्यापिका के पद पर कार्य करते हुए सबसे पहले विद्यालय की साफ-सफाई पर फोकस किया. प्रत्येक कक्षा में जाकर विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच, कड़ी मेहनत, लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: महिला दिवस पर छात्रा को एक दिन के लिए बनाया थाना प्रभारी
बता दें कि, छात्रा शिवानी स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाली छात्रा है. शिवानी ने हाल ही में जिला स्तर पर आयोजित हुई मौलिक अधिकार प्रतियोगिता में भी जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
छात्रा शिवानी ने कहा कि बेटा-बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखना चाहिए. भिवानी प्रशासन ने घर के बाहर बेटियों के नाम से नेम प्लेट लगाकर एक सकारात्मक सोच का संदेश दिया है. छात्रा शिवानी ने निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों को कहा कि विद्यार्थियों को बिना थके-बिना रूके पढ़ाई करते रहना चाहिए, जिससे सफलता आपके कदम चूमेगी.
ये भी पढ़ें- महिला दिवस: सिंघु बॉर्डर पर महिलाओं ने संभाला आंदोलन का जिम्मा