भिवानी: जिले के पीपली वाली जोहड़ी क्षेत्र में पिछले लगभग 6 महीने से सीवरेज पानी के ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने विधायक से की, जिसके बाद बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ ने मौके का जायजा लिया.
विधायक ने लिया गांव का जायजा
स्थानीय लोगों ने बताया कि वो कई बार अधिकारियों से सीवरेज ओवरफ्लो होनी की शिकायत कर चुके थे, लेकिन किसी अधिकारी ने सुध नहीं ली. जिसके बाद थक हारकर वो लोग विधायक के पास पहुंचे और अब विधायक ने उन्हें जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम निगम कमिश्नर ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
2 दिन के अंदर पानी निकालने के दिए आदेश
वहीं सीवरेज ओवरफ्लो को देखने मौके पर पहुंचे विधायक घनश्याम सर्राफ ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि 60 प्रतिशत पानी जो सप्लाई होना था वो ऐसे ही व्यर्थ हो रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं. दो दिनों में पानी को निकाल लिया जाएगा. साथ ही अगले महीने के अंदर पीने के पानी की लाइनों को दुरूस्त कर साफ पानी की सप्लाई दे दी जाएगी.