भिवानी: गुरुवार को गौ रक्षा दल भिवानी ने गो पाटड़ा के प्रति लोगों को जागरूक किया और इससे प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया. दरअसल गुरुवार को गौ रक्षा दल भिवानी के सदस्यों को सूचना मिली कि स्थानीय जागृति कॉलोनी स्थित एक घर के अंदर गो पाटड़ा घुस आई है. जिसके चलते लोग उसे मारने पर आमादा हैं.
सूचना मिलते ही गौ रक्षा दल के सदस्यों ने मौके पर जाकर इस वन्य जीव को काबू कर लोगों को जागृत किया कि यह वन्य जीव जहरीला नहीं होता. वहीं इस जीव से जुड़ी और पीढ़ियों से चली आ रही भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें: हिसार में कोरोना मरीज की मौत, परिजनों ने वेंटिलेटर ना मिलने के लगाए आरोप
वहीं लोगों को समझाया कि इन वन्य प्राणियों को झूठे डर के चलते ना मारा जाए. यह प्राणी बड़े ही शांत स्वभाव के होते हैं. गौ रक्षा दल के सदस्यों ने गो पाटड़ा को आई चोच की मरहम पट्टी करके जंगल में छोड़ दिया.