ETV Bharat / state

Bhiwani News: ग्वार फसल में गालवास्प कीड़े के आक्रमण से किसान परेशान, विशेषज्ञों ने फसल बचाव की दी जानकारी - गांव सुरपुरा कलां

हरियाणा में अन्नदाता इन दिनों फसलों के बचाव को लेकर चिंतित नजर आ रहा है. दरअसल, ग्वार की फसल में कीटों का प्रकोप शुरू होने के कारण से किसान इन दिनों मायूस नजर आ रहे हैं. किसानों को इसके बारे में जानकारी कम है और समय से किसान सही से समझ नहीं पाते की फसल में कीड़े लगने का सही कारण क्या है और इससे फसलों को कैसे बचाया जा सकता है. इसलिए भिवानी में विशेषज्ञों ने किसानों को कीड़े से फसल को बचाने की जानकारी दी है.

Gallwasp Insects in Guar Crop
ग्वार फसल में गालवास्प कीड़े
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 27, 2023, 9:31 PM IST

भिवानी: नकदी फसल मानी जाने वाली ग्वार फसल पर गालवास्प नामक कीड़े के आक्रमण के प्रति किसान सतर्क रहें. क्योंकि भिवानी जिले के खंड सिवानी, बहल, झुंपा तथा दादरी जिला के खंड बाढड़ा व दादरी-द्वितीय में गाल वास्प कीट की समस्या कई साल से बनी हुई है. जो धीरे-धीरे साथ लगकर अन्य क्षेत्रों में फैल रही है.

ये भी पढ़ें: बाढ़ के कारण पानीपत जिले के 165 किसानों की फसल बर्बाद, क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 786 एकड़ का ब्यौरा दर्ज

इस कीड़े के बचाव के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ ट्रेनिंग का आयोजन करके किसानों को जागरूक किया जा रहा है. लेकिन किसान इस कीड़े के आक्रमण के प्रति कम गौर करके स्प्रे भी नहीं कर पा रहे हैं. जिससे फसलों की पैदावार में कमी आती जा रही है. यह समस्या हर साल और बढ़ती जा रही है. यह बात चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से सेवानिवृत ग्वार वैज्ञानिक डॉ. बीडी यादव ने ग्वार फसल पर स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर खंड बहल के गांव सुरपुरा कलां में कही.

डॉ. यादव ने गोष्ठी के दौरान कहा कि इस कीड़े का प्रकोप 15 अगस्त के आसपास शुरू हो जाता है और फलियां बनते तक रहता है. गाल वास्प नामक कीट के प्रकोप से फलियों के स्थान पर मणियें अथवा गांठ बन जाती है. जिससे पैदावार में 20 से 30 प्रतिशत कमी आ जाती है. इस कीट के आक्रमण से ग्वार की फसल पर फूल बनने के बाद फली बनने में रुकावट आ जाती है.

यह कीट ग्वार की फलियों को मणियों में तब्दील कर देता है. यह कीट का असर कई गुणा ज्यादा है. इसका फैलाव शुरू होते देर नहीं लगती. ग्वार की पैदावार काफी प्रभावित हो जाती है. उन्होंने बताया कि इस कीड़े के आक्रमण से बचने के लिए 200 मिली रोगोर व 100 मिली कॉन्फीडो को 150 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ स्प्रे करने से काफी हद तक गांठ बननी रुक जाती है. अगर आगे इसकी और जरूरत हो तो इसका एक छिड़काव 10-15 दिन के अन्तराल पर और करें.

ये भी पढ़ें: Rain and Flood Disaster: उत्तराखंड में गायब हुई 36 हेक्टेयर भूमि, जानें क्या है माजरा
इस अवसर पर मौजूद 55 किसानों को 10 स्ट्रेप्टोसाइक्लिन पाउच तथा स्प्रे के नुकसान से बचने के लिए हर किसान को हिंदुस्तान गम एंड केमिकल्स भिवानी की तरफ से मास्क भी दिए गये.

भिवानी: नकदी फसल मानी जाने वाली ग्वार फसल पर गालवास्प नामक कीड़े के आक्रमण के प्रति किसान सतर्क रहें. क्योंकि भिवानी जिले के खंड सिवानी, बहल, झुंपा तथा दादरी जिला के खंड बाढड़ा व दादरी-द्वितीय में गाल वास्प कीट की समस्या कई साल से बनी हुई है. जो धीरे-धीरे साथ लगकर अन्य क्षेत्रों में फैल रही है.

ये भी पढ़ें: बाढ़ के कारण पानीपत जिले के 165 किसानों की फसल बर्बाद, क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 786 एकड़ का ब्यौरा दर्ज

इस कीड़े के बचाव के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ ट्रेनिंग का आयोजन करके किसानों को जागरूक किया जा रहा है. लेकिन किसान इस कीड़े के आक्रमण के प्रति कम गौर करके स्प्रे भी नहीं कर पा रहे हैं. जिससे फसलों की पैदावार में कमी आती जा रही है. यह समस्या हर साल और बढ़ती जा रही है. यह बात चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से सेवानिवृत ग्वार वैज्ञानिक डॉ. बीडी यादव ने ग्वार फसल पर स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर खंड बहल के गांव सुरपुरा कलां में कही.

डॉ. यादव ने गोष्ठी के दौरान कहा कि इस कीड़े का प्रकोप 15 अगस्त के आसपास शुरू हो जाता है और फलियां बनते तक रहता है. गाल वास्प नामक कीट के प्रकोप से फलियों के स्थान पर मणियें अथवा गांठ बन जाती है. जिससे पैदावार में 20 से 30 प्रतिशत कमी आ जाती है. इस कीट के आक्रमण से ग्वार की फसल पर फूल बनने के बाद फली बनने में रुकावट आ जाती है.

यह कीट ग्वार की फलियों को मणियों में तब्दील कर देता है. यह कीट का असर कई गुणा ज्यादा है. इसका फैलाव शुरू होते देर नहीं लगती. ग्वार की पैदावार काफी प्रभावित हो जाती है. उन्होंने बताया कि इस कीड़े के आक्रमण से बचने के लिए 200 मिली रोगोर व 100 मिली कॉन्फीडो को 150 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ स्प्रे करने से काफी हद तक गांठ बननी रुक जाती है. अगर आगे इसकी और जरूरत हो तो इसका एक छिड़काव 10-15 दिन के अन्तराल पर और करें.

ये भी पढ़ें: Rain and Flood Disaster: उत्तराखंड में गायब हुई 36 हेक्टेयर भूमि, जानें क्या है माजरा
इस अवसर पर मौजूद 55 किसानों को 10 स्ट्रेप्टोसाइक्लिन पाउच तथा स्प्रे के नुकसान से बचने के लिए हर किसान को हिंदुस्तान गम एंड केमिकल्स भिवानी की तरफ से मास्क भी दिए गये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.