भिवानी: हरियाणा के भिवानी को मिनी क्यूबा के नाम से जाना जाता है. यहां के कई दिग्गज मुक्केबाज और पहलवान देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में नाम कमा चुके हैं. मुक्केबाजों के लिए मशहूर इस जिले से अब कई कराटे खिलाड़ी भी निकलने लगे हैं. हाल ही में यहां के चार खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के लिए हुआ है.
जिन चार खिलाड़ियों का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के लिए सेलेक्शन हुआ है उनका नाम निहारिका, अमन कुमार, विशाल और राहुल है. ये चारों खिलाड़ी भारत मार्शल आर्ट्स एवं फिटनेस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं. खिलाड़ियों को रवाना करते हुए कराटे कोच अनिल श्योराण ने बताया कि एक समय था जब भिवानी में सिर्फ बॉक्सर ही बॉक्सर नजर आते थे. लेकिन अब यहां कराटे खिलाड़ी भी नजर आने लगे हैं. अच्छी बात यह है कि इन कराटे खिलाड़ियों की मेहनत भी रंग ला रही है.
अनिल श्योराण ने कहा कि भिवानी के कराटे खिलाड़ी अब विभिन्न प्रतियोगिताओं में नए आयाम छू रहे हैं और भिवानी का नाम विश्व भर में रोशन कर रहे हैं. कोच ने कहा कि ये चारों खिलाड़ी बहुत ही होनहार हैं तथा उन्हे उम्मीद है कि खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में वे गोल्ड लेकर भिवानी लौटेंगे.
बता दें कि बीते 24 अप्रैल से बेंगलुरु में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आगाज हो चुका है. इसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किया था. उनके अलावा कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, राज्यपाल थावर चंद गहलोत और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे. इन खेलों में देश भर के 189 विश्वविद्यालयों के लगभग 39 सौ पुरुष और महिला खिलाड़ी अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरेंगे.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 4 से 13 जून तक आयोजित होंगे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021