ETV Bharat / state

भिवानी में फुटबॉल प्रतियोगिता: बादली की टीम ने जीता खिताब, रोमांचक मुकाबले में जींद को हराया - नीमड़ीवाली गांव भिवानी

भिवानी में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबला बादली गांव और जींद की टीम के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में बादली की टीम ने जींद की टीम को पेनल्टी शूटआउट से हराया.

football competition in bhiwani
football competition in bhiwani
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 8:10 PM IST

भिवानी: नीमड़ीवाली गांव भिवानी में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें फाइनल मैच बादली गांव और जींद की टीम के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में बादली की टीम ने जींद की टीम को पेनल्टी कॉर्नर से हराया. इस तरह बादली की टीम ने खिताब जीता. वहीं जींद की टीम दूसरे स्थान पर रही. फुटबॉल कमेटी की तरफ से विजेता टीम को ट्रॉफी और 71 हजार रुपये वहीं दूसरे स्थान पर रही टीम को 51 हजार रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया.

भिवानी खेल कमेटी के सदस्य धर्मराज ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को नशे से दूर रखना इस प्रतियोगिता का मकसद था. इसी को लेकर ग्राम पंचायत नीमड़ीवाली भिवानी की तरफ से 4 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा से 28 टीमों ने हिस्सा लिया. आखिरी दिन मुकाबला जींद और बादली की टीम के बीच हुआ. फाइनल मुकाबले में दोनों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. जिसके बाद टीमों के बीच पेनल्टी शूटआउट हुआ. जिसमें बादली गांव की टीम ने जींद टीम को 3 गोल से हरा दिया.

ये भी पढ़ें- नल्हड़ मेडिकल कॉलेज नूंह के डॉक्टरों को विशेष भत्ते का बकाया मिलेगा- सीएम मनोहर लाल

फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज पूजा बोहरा मौजूद रही. इस मौके पर जिला पार्षद अभिषेक पहाड़ी भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज पूजा बोहरा ने कहा कि भिवानी जिला खेल जगत में हमेशा आगे रहता है. उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी की खेल में जितनी भूमिका रहती है, उतनी ही भूमिका परिवार और गांव वालों की रहती है. युवाओं को सही मार्ग पर ले जाने के लिए खेल एक अच्छा जरिया है, खेल युवाओं को नशे से दूर रखता है. इससे युवाओं में मानसिक और शारीरिक विकास अच्छा होता है. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह खेल हर गांव में होंगे, तो युवा सामाजिक बुराइयों से दूर रहेगा और देश में प्रदेश का नाम रोशन करेगा.

भिवानी: नीमड़ीवाली गांव भिवानी में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें फाइनल मैच बादली गांव और जींद की टीम के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में बादली की टीम ने जींद की टीम को पेनल्टी कॉर्नर से हराया. इस तरह बादली की टीम ने खिताब जीता. वहीं जींद की टीम दूसरे स्थान पर रही. फुटबॉल कमेटी की तरफ से विजेता टीम को ट्रॉफी और 71 हजार रुपये वहीं दूसरे स्थान पर रही टीम को 51 हजार रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया.

भिवानी खेल कमेटी के सदस्य धर्मराज ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को नशे से दूर रखना इस प्रतियोगिता का मकसद था. इसी को लेकर ग्राम पंचायत नीमड़ीवाली भिवानी की तरफ से 4 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा से 28 टीमों ने हिस्सा लिया. आखिरी दिन मुकाबला जींद और बादली की टीम के बीच हुआ. फाइनल मुकाबले में दोनों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. जिसके बाद टीमों के बीच पेनल्टी शूटआउट हुआ. जिसमें बादली गांव की टीम ने जींद टीम को 3 गोल से हरा दिया.

ये भी पढ़ें- नल्हड़ मेडिकल कॉलेज नूंह के डॉक्टरों को विशेष भत्ते का बकाया मिलेगा- सीएम मनोहर लाल

फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज पूजा बोहरा मौजूद रही. इस मौके पर जिला पार्षद अभिषेक पहाड़ी भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज पूजा बोहरा ने कहा कि भिवानी जिला खेल जगत में हमेशा आगे रहता है. उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी की खेल में जितनी भूमिका रहती है, उतनी ही भूमिका परिवार और गांव वालों की रहती है. युवाओं को सही मार्ग पर ले जाने के लिए खेल एक अच्छा जरिया है, खेल युवाओं को नशे से दूर रखता है. इससे युवाओं में मानसिक और शारीरिक विकास अच्छा होता है. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह खेल हर गांव में होंगे, तो युवा सामाजिक बुराइयों से दूर रहेगा और देश में प्रदेश का नाम रोशन करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.