भिवानी: शहर में डेंगू और कोरोना जैसी बीमारियों को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जिला उपायुक्त अजय कुमार के आदेशानुसार नगर परिषद द्वारा दिन रात फॉगिंग की जा रही है. शहर में इन दिनों डेंगू के मरीज भी मिल रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन भी गंभीर हो गया है.
जिला उपायुक्त अजय कुमार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में फॉगिंग और दवाई छिड़काव करने का निर्देश दिए जा चुके हैं. साथ ही साथ जिला उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, रोड़वेज, वन विभाग, नगर परिषद, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों को निर्देश दिए है कि जहां पर डेंगू के मच्छर पनपने की संभावना हो ऐसी जगहों पर तुरंत प्रभाव से फॉगिंग करवाई जाए.
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई का असर भी दिखाई दे रहा है. नगर परिषद द्वारा शहर में वार्ड नंबर 12, बिचला बाजार, बैंक कॉलोनी, रोहतक गेट, विकास नगर, शिव नगर, किर्ती नगर, डीसी कॉलोनी, बीटीएम रोड़, विद्या नगर आदि क्षेत्रों में फोगिंग करवाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में गांवों को नगर निगम में शामिल करने को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन शुरू
उपायुक्त अजय कुमार ने जिला के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे डेंगू और कोरोना से किसी भी प्रकार से भयभीत न हों. जिला प्रशासन द्वारा डेंगू और कोरोना से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.