भिवानी: रोहतक गेट के पास हुई फायरिंग (firing in bhiwani) के मामले में भिवानी सीआईए-2 ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. बता दें कि सीआईए-2 स्टाफ ने फायरिंग मामले में 5वें आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से एक स्विफ्ट गाड़ी भी बरामद की गई है. जोकि गुरुग्राम डीएलएफ फेज-2 से चोरी के समय इस्तेमाल की गई थी. बता दें कि पकड़े गए आरोपियों ने दो बाइक चोरी की वारदात को भी कुबूल किया (Thief arrested in Bhiwani) है.
जानकारी के मुताबिक भिवानी के रहने वाले शिकायतकर्ता रविंद्र ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने बताया कि उसका भाई 12 अगस्त 2022 को रोहतक गेट पर किसी काम से गया हुआ था. जहां पर कुछ लोगों ने जान से मारने की नीयत से उसके भाई पर गोलियां चलाई थी. बताया यह भी जा रहा है कि लेनदेन मामले को लेकर आरोपी और पीड़ित के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद आरोपियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था.
जानकारी के मुताबिक घटना में पांच आरोपी शामिल थे. फिलहाल, शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इसी कड़ी में सीआईए स्टाफ-2 के एएसआई कृष्ण कुमार ने 5वें आरोपी को भिवानी के पालुवास मोड से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान चरखी दादरी के मालपोस गांव के रहने वाले सुमित के नाम से हुई है.
यह भी पढ़ें-सोनीपत में रंजिश के चलते किरायेदार ने किरायेदार को कुल्हाड़ी से काटा
इस बारे में एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वारदात में प्रयोग की गई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को गुरुग्राम डीएलएफ फेज-2 से चोरी किया था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने थाना औद्योगिक क्षेत्र भिवानी व थाना सिविल लाइन एरिया से दो मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को भी कुबूला है. उन्होंने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका (Thief arrested in Haryana) है.