भिवानी: बुधवार को जिला भिवानी में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. जिसे के तोशाम मेन चौक पर हिसार के निजी स्कूल बस में अचानक आग लग गई. जब आग लगी तो बस बच्चों से भरी हुई थी. बस में अफरा तफरी का माहौल हो गया, बच्चों की चीख-पुकार दूर-दूर तक सुनाई देने लगी. बच्चों की चीखें सुन आस-पास के लोग मदद के लिए आगे आए और बस स्टाफ के साथ सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला.
बता दें कि ये हादसा तब हुआ जब स्कूल के बाद बस बच्चों वापस घर छोडऩे के जा रही थी. तभी तोशाम के मेन चौक के पास अचानक बस की वायरिंग में आग लग गई, जिस से धुआं उठने लगा. धुआं देखकर बच्चों में अफरा तफरी मच गई और आसपास के दुकानदारों ने बस में बैठे करीब 25 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
ये पढ़ें- बारिश के बाद हुआ इतना जलभराव बंदरों को तारों पर चढ़कर पार करनी पड़ी सड़क
बच्चों के सुरक्षित बस से बाहर निकालने के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली. दुकानदारों का कहना है कि आग लगने से बस में धुआं भर गया था अगर समय रहते बस से बच्चों को बाहर नहीं निकाला जाता तो धुएं की वजह से बच्चों का दम भी घुट सकता था. गनीमत रही कि दूकानदारों व बस स्टाफ ने समय रहते बच्चों को बाहर निकाल दिया.
ये पढ़ें- तेज बारिश के बाद हिसार की सड़कें बनी तालाब, वाहन चालकों को हुई परेशानी