ETV Bharat / state

PTI अध्यापकों ने धरनास्थल पर मनाया भाईदूज का त्योहार, सरकार को दी ये चेतावनी - भिवानी में धरने पर बैठे पीटीआई टीचर्स

हरियाणा के भिवानी में 509 दिनों से अपनी बहाली को लेकर बर्खास्त महिला शारीरिक शिक्षकों ने धरना स्थल पर ही भाई दूज का त्योहार मनाया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से (PTI Teachers Demand Restoration) अपने बहाली के लिए गुहार लगाई.

female-pti-teachers-celebrated-bhai-dooj-festival-at-protest-site-in-bhiwani
सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते पीटीआई टीचर्स
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 4:16 PM IST

भिवानी : अपनी बहाली की मांग को लेकर लगभग दो सालों से धरने पर बैठे (PTI Teachers Dharna) बर्खास्त महिला शारीरिक शिक्षको ने दीपावली, गोवर्धन पूजन के बाद शनिवार को भाईदूज का पर्व (PTI Teachers Celebrated Bhai Dooj At Protest Site) भी धरनास्थल पर ही मनाया. इस दौरान धरना स्थल पर ही बहनों ने भाईयों को तिलक किया, जिसे देखकर बहन और भाईयों की आंखों में आंसू भर आए. बहनों ने अपने भाईयों को तिलक लगाकर भगवान से उनकी लंबी उम्र की कामना की वहीं सरकार से अपनी बहाली की गुहार लगाई.

धरने को संबोधित करते हुए सुनील हालुवास ने कहा कि बहाली की मांग को लेकर इतने लंबे समय से संघर्षरत्त बर्खास्त पीटीआई हर त्यौहार धरनास्थल पर ही मनाने को मजबूर हो रहे हैं. शनिवार को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भैयादूज का पर्व भी धरनास्थल पर ही मनाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बिल्कुल संवेदनहीन हो चुकी है, जो 1983 परिवारों की खराब आर्थिक स्थिति को भी नहीं समझ रही है तथा उन्हे भूखा मरने के लिए छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें : सरकार की ओर से मांग मानने के बाद भी अनशन पर पीटीआई टीचर्स, ये है वजह

उन्होंने कहा कि जब सरकार ने हमारे त्योहारों को हमें धरना स्थलों पर मनाने को मजबूर कर दिया है तो वे भी मांगें मनवाने तक आंदोलन को जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार सरासर तानाशाही पर उतर आई है, जहां 509 दिनों से संघर्षरत्त बर्खास्त पीटीआई की मांगों को भी अनसुना किया जा रहा है. लेकिन अब बर्खास्त पीटीआई का सब्र भी जवाब देने लगा है, इसीलिए उन्होंने फैसला लिया है कि वे अपने आंदोलन को तेज करेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

भिवानी : अपनी बहाली की मांग को लेकर लगभग दो सालों से धरने पर बैठे (PTI Teachers Dharna) बर्खास्त महिला शारीरिक शिक्षको ने दीपावली, गोवर्धन पूजन के बाद शनिवार को भाईदूज का पर्व (PTI Teachers Celebrated Bhai Dooj At Protest Site) भी धरनास्थल पर ही मनाया. इस दौरान धरना स्थल पर ही बहनों ने भाईयों को तिलक किया, जिसे देखकर बहन और भाईयों की आंखों में आंसू भर आए. बहनों ने अपने भाईयों को तिलक लगाकर भगवान से उनकी लंबी उम्र की कामना की वहीं सरकार से अपनी बहाली की गुहार लगाई.

धरने को संबोधित करते हुए सुनील हालुवास ने कहा कि बहाली की मांग को लेकर इतने लंबे समय से संघर्षरत्त बर्खास्त पीटीआई हर त्यौहार धरनास्थल पर ही मनाने को मजबूर हो रहे हैं. शनिवार को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भैयादूज का पर्व भी धरनास्थल पर ही मनाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बिल्कुल संवेदनहीन हो चुकी है, जो 1983 परिवारों की खराब आर्थिक स्थिति को भी नहीं समझ रही है तथा उन्हे भूखा मरने के लिए छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें : सरकार की ओर से मांग मानने के बाद भी अनशन पर पीटीआई टीचर्स, ये है वजह

उन्होंने कहा कि जब सरकार ने हमारे त्योहारों को हमें धरना स्थलों पर मनाने को मजबूर कर दिया है तो वे भी मांगें मनवाने तक आंदोलन को जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार सरासर तानाशाही पर उतर आई है, जहां 509 दिनों से संघर्षरत्त बर्खास्त पीटीआई की मांगों को भी अनसुना किया जा रहा है. लेकिन अब बर्खास्त पीटीआई का सब्र भी जवाब देने लगा है, इसीलिए उन्होंने फैसला लिया है कि वे अपने आंदोलन को तेज करेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.