भिवानी: हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों के लिए गए दावे फेल साबित हो रहे हैं. भिवानी की अनाज मंडी में गेहूं की फसल न बिकने से किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ आढ़तियों ने भी गेहूं की खरीद करने से मना कर दिया है.
किसानों को नहीं मिल रहा पास
किसानों को पास न दिए जाने की वजह से उन्हें मंडी से ही वापिस लौटा दिया जाता है. किसानों का कहना है कि कई किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं. जिस कारण उन्हें समस्या आ रही है. उन्होंने मांग की है कि सरकार या तो बिना ऑनलाइन के उनकी गेहूं खरीदें या फिर दोबारा से पोर्टल खोले.
वहीं मजदूर व आढ़ती भी परेशान है. आढ़तियों का कहना है कि सरकार ने ऑनलाइन खरीद कर रखी है और किसान 80 प्रतिशत ऐसे है, जिसकी फसल ऑनलाइन ब्यौरे में नहीं है. उन्होंने कहा कि इसलिए वे भी अब खरीद नहीं कर रहे है. उन्होंने साफ तौर पर सरकार को कहा है कि उनकी मांग माने अन्यथा वे खरीद नहीं होने देंगे. वहीं मंडी में काम न मिलने से मजदूर भी परेशान है.
ये भी जानें-भिवानीः प्रशासन ने दी छूट तो दुकानों पर उमड़ी भीड़
मार्केट कमेटी के अतिरिक्त सचिव राजकुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश के अनुसार खरीद चल रही है. ऑनलाइन खरीद का काम शुरू है. किसानों को गेट पास दिए जा रहे है, लेकिन आढ़ती खरीद नहीं कर रहे है, जिस कारण समस्या आ रही है.