भिवानी: रविवार को कितलाना टोल पर आयोजित किसान रैली में बड़ी संख्या में किसान नेताओं, खाप प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें साथ ही किसान आंदोलन को शांतिपूर्वक तरीके से लंबा चलाए जाने की मांग की. रैली में संयुक्त किसान मोर्चा के शीर्ष नेता व पंजाब के बलदेव सिंह राजेवाल ने अपने राज्य पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि जब पंजाब के लोगों ने किसानों के मुद्दे पर अकाली दल बादल सरकार पर नैतिक दबाव बनाया तो केंद्रीय भाजपा सरकार में शामिल अकाली दल पार्टी की हरसिमरत कौर बादल ने भाजपा से समर्थन वापिस लेकर अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था.
ये भी पढ़ें.भिवानी में किसानों ने बुलाई महापंचायत, राकेश टिकैत भी पहुंचे
उन्होंने हरियाणा के किसानों से आह्वान किया कि वे भी अपने नेताओं पर दबाव बनाएं तो प्रदेश की खट्टर सरकार अल्पमत में आ जाएगी और हरियाणा के मुख्यमंत्री खुद दौडक़र केंद्र तक जाकर अपनी सरकार बचाने के लिए गुहार लगाएंगे. साथ ही उन्होंने रैली के संबोधन में कहा कि हरियाणा के किसानों को संगठित होकर अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों पर इस्तीफा देने का दबाव बनाना चाहिए. ताकि भाजपा पर किसानों की मांगों को पूरा करने का दबाव बन सकें. बलदेव सिंह राजेवाल ने किसानों को एकजुट होकर बिलों का विरोध करने का आह्वान किया.