ETV Bharat / state

भिवानी में मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र

भिवानी में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया (Farmers protested in Bhiwani)और उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा (submitted Memorandum to DC bhiwani) है. साथ ही किसानों ने सीटू व किसान सभा ने खेल मंत्री को तुरंत बर्खास्त करते हुए इसकी निष्पक्ष जांच करने की मांग की व खेल कोच को तुरंत न्याय देने की मांग भी की है.

Farmers protested in Bhiwani
भिवानी में किसानों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 11:05 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में सीटू व किसान सभा के संयुक्त आह्वान पर गन्ना किसानों व मजदूरों ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय पर (Farmers protested in Bhiwani) रोष प्रदर्शन किया. उपायुक्त को किसान-मजदूरों का ज्ञापन सौंपकर गन्ना किसानों के रेट (submitted Memorandum to DC bhiwani) बढ़ोतरी, भावान्तर योजना के तहत बकाया राशी, सुन्दर ब्रांच के किसानों व बलियाली के किसानों का बीमा क्लेम जारी करने, सभी गांवों में मनरेगा लागू करने, निर्माण मजदूरों के 90 दिन की तसदीक करने, काटे गए बीपीएल कार्ड जारी करने, बुढ़ापा, विधवा व दिव्यांगता पेंशन बनाने, फैमिली आईडी में इनकम कम करने व डाटा दुरुस्त करने, परियोजना कर्मियों, ग्रामीण चौकीदार, वन मजदूर, ग्रामीण सफाई कर्मियों को पक्का करने की मांग की. उपायुक्त भिवानी ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया.

इस मौके पर सीटू व किसान सभा नेताओं ने कहा की भाजपा सरकार ने पिछले कई सालों से गन्ना किसानों का रेट नही बढ़ाया है. हमारे मुकाबले पंजाब के किसानों को गन्ने का ज्यादा भाव दिया जा रहा है. गरीब मजदूरों के 10 लाख से ज्यादा बीपीएल (submitted Memorandum to DC bhiwani) राशन कार्ड काट दिये गए हैं. वहीं, बुढ़ापा, दिव्यांगता व विधवा पेंशन फैमिली आईडी (Haryana Family Identity Card) में ज्यादा इनकम व गलत डाटा चढ़ाने से काट दी गई.

ये भी पढ़ें: करनाल की बेटी दीक्षा ने देश में लहराया परचम, CA इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में हासिल किया पहला रैंक

मजदूरों की अनाप-सनाप आमदनी चढ़ा दी गई है. नई पेंशन नहीं बनाई जा रही है, जिसकी वजह से गरीब मजदूर-किसान हर रोज सीएससी सेंटरों के चक्कर लगा रहे हैं. मगर समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. निर्माण मजदूरों की 90 दिन के काम की तसदीक नहीं की जा रही है. जिसकी वजह से किसान-मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सीटू व किसान सभा ने खेल मंत्री को तुरंत बर्खास्त करते हुए इसकी निष्पक्ष जांच करने की मांग की व खेल कोच को तुरंत न्याय देने की मांग की गई.

ये भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेने के तीन दोषी पुलिसकर्मी नौकरी से बर्खास्त

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में सीटू व किसान सभा के संयुक्त आह्वान पर गन्ना किसानों व मजदूरों ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय पर (Farmers protested in Bhiwani) रोष प्रदर्शन किया. उपायुक्त को किसान-मजदूरों का ज्ञापन सौंपकर गन्ना किसानों के रेट (submitted Memorandum to DC bhiwani) बढ़ोतरी, भावान्तर योजना के तहत बकाया राशी, सुन्दर ब्रांच के किसानों व बलियाली के किसानों का बीमा क्लेम जारी करने, सभी गांवों में मनरेगा लागू करने, निर्माण मजदूरों के 90 दिन की तसदीक करने, काटे गए बीपीएल कार्ड जारी करने, बुढ़ापा, विधवा व दिव्यांगता पेंशन बनाने, फैमिली आईडी में इनकम कम करने व डाटा दुरुस्त करने, परियोजना कर्मियों, ग्रामीण चौकीदार, वन मजदूर, ग्रामीण सफाई कर्मियों को पक्का करने की मांग की. उपायुक्त भिवानी ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया.

इस मौके पर सीटू व किसान सभा नेताओं ने कहा की भाजपा सरकार ने पिछले कई सालों से गन्ना किसानों का रेट नही बढ़ाया है. हमारे मुकाबले पंजाब के किसानों को गन्ने का ज्यादा भाव दिया जा रहा है. गरीब मजदूरों के 10 लाख से ज्यादा बीपीएल (submitted Memorandum to DC bhiwani) राशन कार्ड काट दिये गए हैं. वहीं, बुढ़ापा, दिव्यांगता व विधवा पेंशन फैमिली आईडी (Haryana Family Identity Card) में ज्यादा इनकम व गलत डाटा चढ़ाने से काट दी गई.

ये भी पढ़ें: करनाल की बेटी दीक्षा ने देश में लहराया परचम, CA इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में हासिल किया पहला रैंक

मजदूरों की अनाप-सनाप आमदनी चढ़ा दी गई है. नई पेंशन नहीं बनाई जा रही है, जिसकी वजह से गरीब मजदूर-किसान हर रोज सीएससी सेंटरों के चक्कर लगा रहे हैं. मगर समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. निर्माण मजदूरों की 90 दिन के काम की तसदीक नहीं की जा रही है. जिसकी वजह से किसान-मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सीटू व किसान सभा ने खेल मंत्री को तुरंत बर्खास्त करते हुए इसकी निष्पक्ष जांच करने की मांग की व खेल कोच को तुरंत न्याय देने की मांग की गई.

ये भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेने के तीन दोषी पुलिसकर्मी नौकरी से बर्खास्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.