भिवानी: किसानों की मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने भिवानी में मोर्चा खोल दिया है. सभा ने एक दिन का धरना देकर सरकार और प्रशासन को चेताया है कि उनकी मांगों पर गोर नहीं किया गया तो वो 7 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे.
अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान करतार ग्रेवाल ने बताया कि वो 31 अगस्त को भी अपनी मांगों को लेकर डीसी से मिले, लेकिन समाधान के लिए कुछ नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि आज कपास, ग्वार और बाजरे में बीमारी लगने से हजारों एकड़ में ये फसलें बर्बाद हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना फ्लॉप ! कहां गए पलवल के 813 लाभार्थियों के करोड़ों रुपये?
उन्होंने कहा कि हमारी मांग इन फसलों की गिरदावरी कर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलवाना, सिंचाई के लिए लंबित ट्यूबवैल कनेक्शन जारी करवाने, टेल तक पानी पहुंचवाने और फसलों के लाभकारी मूल्य दिलवाने की है. उन्होंने बताया कि अगर ये मांगें नहीं मानी गई तो वो 7 सितंबर से लघु सचिवालय के बाहर अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ जाएंगे.