- किसान नेता राकेश टिकैत भिवानी पहुंचे
- भिवानी महापंचायत में शामिल होंगे टिकैत
LIVE: भिवानी में किसानों ने बुलाई महापंचायत, राकेश टिकैत भी पहुंचे - किसानों का आंदोलन जारी
13:32 February 07
राकेश टिकैत भिवानी पहुंचे, महापंचायत में शामिल होंगे
11:22 February 07
भिवानी महापंचायत को लेकर तैयारियां पूरी
भिवानी में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां दोपहर करीब 12.30 बजे तक किसान नेता राकेश टिकैत व गुरनाम चढ़ूनी के पहुंचने की उम्मीद है. इस बीच लगभग 50 एकड़ में पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है. स्थानीय प्रशासन व पुलिस से मिलकर किसान संगठनों के वालंटियर की ड्यूटी लगाई गई है. व्यवस्थाओं के बारे में आयोजन समिति के सदस्य कमल प्रधान से बात की हमारे संवाददाता इंद्रवेश दुहान ने.
11:16 February 07
जींद में टूटा था टिकैत का स्टेज, भिवानी में आयोजकों ने पक्का स्टेज बनाया
भिवानी के कितलाना टोल प्लाजा पर आज किसान महापंचायत होनी है. राकेश टिकट के आगमन को लेकर स्थानीय किसान संगठनों ने व्यापक प्रबंध किए हैं. जींद में महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत की स्टेज टूट गई थी. जिससे सबक लेते हुए भिवानी के किसान संगठनों ने 40*22 साइज का पक्का स्टेज बनाया है. जिसके टूटने की संभावना नहीं है. इसके अलावा 15 एकड़ में किसानों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है.
09:30 February 07
महापंचायत लाइव अपडेट
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में जींद में महापंचायत के बाद आज एक बार फिर हरियाणा में बड़ी महापंचायत होने जा रही है. भिवानी में किसान आज महापंचायत करेंगे. इस महापंचायत की तैयारी मुख्य तौर पर निर्दलीय विधायक और सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान खुद देख रहे हैं. खास बात ये है कि इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत और गुरनाम सिंह चढ़ूनी भी शामिल होंगे.
13:32 February 07
राकेश टिकैत भिवानी पहुंचे, महापंचायत में शामिल होंगे
- किसान नेता राकेश टिकैत भिवानी पहुंचे
- भिवानी महापंचायत में शामिल होंगे टिकैत
11:22 February 07
भिवानी महापंचायत को लेकर तैयारियां पूरी
भिवानी में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां दोपहर करीब 12.30 बजे तक किसान नेता राकेश टिकैत व गुरनाम चढ़ूनी के पहुंचने की उम्मीद है. इस बीच लगभग 50 एकड़ में पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है. स्थानीय प्रशासन व पुलिस से मिलकर किसान संगठनों के वालंटियर की ड्यूटी लगाई गई है. व्यवस्थाओं के बारे में आयोजन समिति के सदस्य कमल प्रधान से बात की हमारे संवाददाता इंद्रवेश दुहान ने.
11:16 February 07
जींद में टूटा था टिकैत का स्टेज, भिवानी में आयोजकों ने पक्का स्टेज बनाया
भिवानी के कितलाना टोल प्लाजा पर आज किसान महापंचायत होनी है. राकेश टिकट के आगमन को लेकर स्थानीय किसान संगठनों ने व्यापक प्रबंध किए हैं. जींद में महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत की स्टेज टूट गई थी. जिससे सबक लेते हुए भिवानी के किसान संगठनों ने 40*22 साइज का पक्का स्टेज बनाया है. जिसके टूटने की संभावना नहीं है. इसके अलावा 15 एकड़ में किसानों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है.
09:30 February 07
महापंचायत लाइव अपडेट
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में जींद में महापंचायत के बाद आज एक बार फिर हरियाणा में बड़ी महापंचायत होने जा रही है. भिवानी में किसान आज महापंचायत करेंगे. इस महापंचायत की तैयारी मुख्य तौर पर निर्दलीय विधायक और सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान खुद देख रहे हैं. खास बात ये है कि इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत और गुरनाम सिंह चढ़ूनी भी शामिल होंगे.