भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएड-डीएलएड के परीक्षा के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए हैं. जिसमें प्रवेश-वर्ष 2015-17 चतुर्थ सैमेस्टर, 2016-18, 2017-19, 2018-20 व प्रवेश वर्ष 2019-21 रिअपीयर व विशेष अवसर परीक्षा मार्च-2021 की ये सभी परीक्षाएं दो मार्च से संचालित करवाई जा रही हैं. परीक्षा के सफल संचालन, गरिमा व पवित्रता बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड पूरी तरह से तैयार है और अनुचित साधन का प्रयोग करने वाले छात्र व अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है इसके साथ ही प्रतिरूपण के केस में छात्र-अध्यापक को नॉट फिट फॉर डिप्लोमा घोषित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़े: यमुनानगर: महिला थाना डीएसपी ने महिलाओं को दी 'दुर्गा शक्ति एप' की जानकारी
बता दें कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि परीक्षा में लगभग 11 हजार 81 छात्र-अध्यापक 27 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे तथा परीक्षा दो सत्रों में संचालित करवाई जाएगी जिसका समय सुबह 9:30 बजे से 2:00 बजे तक रहेगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 47 प्रभावी उडनदस्तों का गठन किया गया है जो परीक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करेगें.