भिवानी: हरियाणा के भिवानी में बदमाशों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले में इन दिनों पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. इस कड़ी में एक बार फिर से भिवानी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने व्यापारी पर हमला करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Encounter In Bhiwani: भिवानी में डिटेक्टिव स्टाफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हत्या के फिराक में थे आरोपी
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों लोहारू में व्यापारी पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को भिवानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने महज 24 घंटे में मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. लोहानी गांव के नजदीक नहर पर पुलि और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की थी. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ है. बता दें कि, बीते दो महीनों में पुलिस और बदमाशों में पांच बार मुठभेड़ हो चुकी है
शनिवार को व्यापारी पर हमला करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने की कोशिश में थी, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया है. जिसके बाद बदमाशों के पैर में गोली मारी गई. गोली पंकज उर्फ बाबा के पैर में लगी है. पंकज और उसका साथी राहुल सिविल अस्पताल में भर्ती है. बदमाशों से पूछताछ के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. - सतीश कुमार, सब इंस्पेक्टर
सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने कहा कि ये बदमाश आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. ऐसे में पूछताछ के दौरान इनसे यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि इससे पहले ये और कितने वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इसके साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि इनके साथ और कितने लोग शामिल है.
ये भी पढ़ें: Bhiwani Crime News: भिवानी में ईंट से कूचकर ऑटो ड्राइवर की हत्या, खून से लथपथ हालत में शव बरामद
ये है पूरा मामला: बता दें कि, 2 माह पूर्व मांगी गई रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने भिवानी जिला के कस्बा लोहारू में दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारी थी. इसमें व्यापारी घायल हो गया था. शनिवार को बाइक सवार 2 युवकों ने लोहारू के मेन बाजार स्थित यश इंपोरियम के मालिक सुनील तनेजा के पुत्र यश पर गोलियां दाग दी. गोली मारने के बाद हमलावर बाइक समेत मौके से फरार हो गए. भिवानी जिले लोहारू के डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि दुकान का मुआयना करने पर पता चला है कि एक गोली दुकान के अंदर चली है और एक गोली दुकान के बाहर चली है.