भिवानी: हरियाणा में चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. ऐसे में नेताओं की बयानबाजी का शोर भी जोर पकड़ने लगा है. हाल ही में कांग्रेस ने दावा किया था कि बीजेपी और जेजेपी के करीब 15 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं. कांग्रेस की बात पर श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक पलटवार किया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को खरी-खरी सुनाई है. अनूप धानक ने दावा किया कि वो अजय चौटाला के सिपाही और दुष्यंत चौटाला के साथी हैं.
रोजगार मंत्री अनूप धानक ने वर्ष 2024 के चुनावों को लेकर कहा कि जेजेपी का हर नेता व कार्यकर्ता फील्ड में रहता है. वे हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहते हैं. वहीं, कांग्रेस द्वारा हरियाणा के बीजेपी व जेजेपी के गठबंधन को लूट का गठबंधन कहने पर कहा कि विपक्ष का काम आलोचना करना होता है. जबकि हरियाणा में बीजेपी व जेजेपी का गठबंधन बहुत अच्छा है और प्रदेश का विकास भी तेजी से किया जा रहा है.
बढ़ती बेरोजगारी व विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में युवाओं को 75 फीसदी रोजगार के आरक्षण का बिल लाया गया है और कौशल रोजगार के माध्यम से भी युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस द्वारा बीजेपी व जेजेपी के 15 के करीब विधायक अपने संपर्क में होने पर अनूप धानक ने कहा कि मुझे नहीं लगता ऐसा है. उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की भाषा बोलते हुए कहा कि अगर ऐसा है, तो कांग्रेस ऐसे नाम सार्वजनिक करें.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में AAP ने किया नए संगठन का ऐलान, इस नेता को बनाया अध्यक्ष, यहां देखें पूरी लिस्ट
साथ ही खुद के बारे में दावा किया कि उन्होंने अजय सिंह की उंगली पकड़ कर राजनीति सीखी है. मैं अजय सिंह का सिपाही और दुष्यंत का साथी हूं. वहीं, सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रमों में हो रहे विवादों के सवाल को वो टाल गए. बस यही कहा कि लोगों को सभ्य तरीके से मांग रखनी चाहिए. फिर तुरंत समाधान होगा.
बता दें कि 4 जून को संत कबीर की जयंती मनाई जा रही है. इसको लेकर श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक भिवानी के देवीलाल सदन पहुंचे. उन्होंने यहां पर जेजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. उन्होंने कहा कि आने वाली 4 तारीख को कबीर जयंती मनाई जाएगी. इस जयंती में जजपा संस्थापक डॉ. अजय चौटाला मुख्य अतिथि होंगे.