भिवानी: हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन संबद्ध और सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा राज्य कमेटी के आह्वान पर 10 फरवरी को पदाधिकारी ब्लॉक से राज्य स्तर तक शिक्षा सदन पंचकुला पहुंचकर शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजेंगे. बताया गया कि शिक्षा सदन के आला अधिकारी मिनिस्ट्रीयल स्टाफ फील्ड कर्मचारियों की सुनवाई नहीं कर रहे हैं. विभाग द्वारा संगठन के सुझावों की अनदेखी कर ऑनलाईन ट्रान्सफर पॉलिसी कर्मचारियों पर थोंप रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सोनीपत: खरखौदा में बेटे ने माता-पिता की हत्या करने के बाद की खुदकुशी
मिडिल स्कूलों की एकमात्र पोस्ट को केप्ट कर देने से सैंकड़ों कर्मियों को एनिवेयर में 300-350 किलोमीटर दूर दराज स्थानांतरित कर दिया. पोस्ट केप्ट कर देने से कर्मियों व विभाग की परेशानियां बढ़ गई है. शिक्षा विभाग कि मनमानी के चलते एक विद्यालय में 2-2 लिपिक काम करने पर मजबूर हैं. कुछ कर्मचारियों को करीब पांच माह से वेतन ही नहीं मिला है. आरोप है कि वरिष्ठता सूची 2015 के बाद अब तक अपडेट नहीं की है और खाली पदों पर लम्बे अर्से से पदोन्नतियां लम्बित है.साथी ही केवल पात्र कर्मचारी ही सेवा निवृत हो रहे हैं.
जिला कमेटी की ओर से सुकेश कुमार, सहदेव सिंह, कमलचंद्र सरोहा, मनोज भालोठिया, सुमन देशवाल, सरोज मलिक, सुरेंद्र दहिया व राज्य सचिव राजेश लाम्बा द्वारा सांझा ब्यान जारी कर बताया डेपूटेशन शिक्षा सदन पंचकुला पहुंचकर निदेशक से मुलाकात कर 10 फरवरी को शिक्षामंत्री को ज्ञापन सौंपेगे.