भिवानी: शहर के वार्ड नंबर-28 के मस्तान गली में लगा एक बिजली का खंभा अचानक से टूट कर एक मकान पर जा गिरा. गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हालांकि मकान की दीवार टूट गई और मकान में बैठी एक बुजुर्ग महिला को कुछ चोंटे आई हैं. इस घटना से परिवार वालों में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि ये खंभा 20-25 दिन पहले ही लगाया गया था.
ये भी पढ़ें: भिवानी: 31 मार्च से पहले बिल भरा तो जन स्वास्थ्य विभाग देगा उपभोक्ताओं को विशेष छूट
वहीं पीड़ित महिला सुभाष कुमारी और वार्ड पार्षद आकाश ने बताया कि बिजली विभाग अच्छा काम करने के गुनगाण गाता रहता है लेकिन हकीकत कुछ और ही है. उन्होंने मांग की है कि सभी बजली के खंभों की जांच की जाए और लटकते बिजली के तारों को भी ठीक किया जाए.
ये भी पढ़ें: भिवानी: खराब सीवरेज व्यवस्था की वजह से लोग परेशान, विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदार भ्रष्टाचार में लिप्त है तो उसके के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनके मकान में हुए नुकसान का मुआवजा भी उनको दिलाया जाए. वहीं अब इसे बिजली निगम की लापरवाही कहें या महज हादसा ये कहना तो बहुत मुश्कलि है, लेकिन हादसों को न्योता दे रही इस तरह की घटनाएं काफी भयभीत करने वाली है.