भिवानी: प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गो का रोडवेज सफर और मंगलमय बनाने के लिए किराए में 50 प्रतिशत छूट के साथ पास के लिए नई सहूलियत दी गई है. रोडवेज की बसों में सफर के दौरान किराए में छूट पाने वाले 60-65 वर्ष की आयु के बुजुर्गो के सेंट्रलाइज पास परिवहन विभाग द्वारा बनाए जा रहे हैं. इसके लिए बुजुर्गो को रोडवेज विभाग का चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है. वह किसी भी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर अपनी फेमिली आईडी, एक फोटो और आईडी प्रूफ के साथ पोर्टल पर आवेदन कर सकता है.
भिवानी जिला परिवहन विभाग को अब तक ऐसे पास के लिए 1409 आवेदन प्राप्त हुए थे. फिलहाल 872 बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. भिवानी के बुजुर्गों ने कहा कि प्रदेश सरकार की बहुत ही सराहनीय योजना है. जिससे वह आधे किराए में अपना सफर तय कर सकेंगे. लाभार्थी बुजुर्गों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से बुजुर्गों का काफी राहत हुई है.
इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी रोडवेज यातायात प्रबंधक भरत सिंह परमार ने बताया कि पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन करने के बाद पास जनरेट होगा. जिस पर रोडवेज प्रशासन अधिकारी हस्ताक्षर करेंगे. बुजुर्गों को कहीं भी चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि खुद रोडवेज विभाग मैसेज के जरिए या फोन कॉल के जरिए उन्हें सूचित करेगा और बुजुर्गों को पास मुहैया करा दिया जायेगा. इसके बाद वो रोडवेज बस में सफर सफर के दौरान किराए में 50 प्रतिशत की छूट का फायदा उठा सकते हैं.
रोडवेज प्रबंधक ने बताया कि भिवानी जिले में 872 पास जनरेट किए जा चुके है, अभी 453 पेंडिंग हैं जो कि जल्द ही जनरेट कर दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि कि 84 आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं. इसकी वजह फेमिली आईडी में त्रुटि या सही डाटा न होना है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बुजुर्ग अपनी सही जानकारी अपलोड करवाएं ताकि पास बनने में दिक्कत ना आये.
ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज में होगी 1190 कंडक्टर की भर्ती, रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर के बीमा की राशि भी बढ़ाई