ETV Bharat / state

हरियाणा रोडवेज विभाग में जल्द शुरू होगी ई-टिकट प्रणाली, यात्रियों का डेटा विभाग के पास रहेगा जमा - Haryana Latest News

हरियाणा रोडवेज की बसों में ई-टिकटिंग (E-ticket system in buses in Bhiwani) प्रणाली की सुविधा जल्‍द शुरू होने जा रही है. अप्रैल माह में ई-टिकट प्रणाली भिवानी डिपो की सभी बसों में शुरू होने वाली है.

E-ticket system in buses in Bhiwani
E-ticket system in buses in Bhiwani
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 5:28 PM IST

भिवानी: हरियाणा रोडवेज परिचालकों का ई-टिकटिंग मशीन चलाने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. हरियाणा रोडवेज विभाग ने परिचालक द्वारा यात्रियों को परेशान करने की शिकायतों को देखते हुए विभाग ने ई-टिकट प्रणाली (E-ticket system in buses in Bhiwani) शुरू करने का फैसला लिया है. परिवहन विभाग की भिवानी डिपो से सात कर्मचारियों को ई-टिकट प्रणाली परीक्षण के लिए एक अप्रैल को चंडीगढ़ भेजा जा रहा है. जहां कर्मचारियों को ई-टिकटिंग मशीन प्रणाली के तहत रोडवेज विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.

भिवानी डिपो के यातायात प्रबंधक भरत सिंह परमार ने बताया कि हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा यह ई-टिकट प्रणाली समस्त प्रदेशभर में लागू की जाएगी. अप्रैल माह में ई-टिकट प्रणाली भिवानी डिपो की सभी बसों में शुरू हो जाएगी. परिवहन विभाग की भिवानी डिपो से सात कर्मचारियों को ई-टिकट प्रणाली परीक्षण के लिए एक अप्रैल को चंडीगढ़ भेजा जा रहा है. कर्मचारियों को वहां ई-टिकट की प्रणाली सिखाई जाएगी. उन्होंने बताया कि ई-टिकट प्रणाली से रोडवेज विभाग में होने वाले टिकट का फ्रॉड रोका जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- निजीकरण के विरोध में रोडवेज यूनियनों ने दी हड़ताल पर जाने की चेतावनी

जब भी कोई यात्री ई-टिकट लेगा तो उसका डाटा उसमें फीड हो जाएगा और यह भी पता रहेगा कि इस यात्री ने कहां से कहां तक यात्रा की है. इस प्रकार उसका पूरा यात्रा का पैसा परिवहन विभाग में आएगा. यातायात प्रबंधक भरत सिंह परमार ने बताया कि जो सीनियर सिटीजन और पास धारक हैं, उनको ई-टिकट प्रणाली आते ही एक कार्ड दे दिया जाएगा, जोकि नि:शुल्क है, यात्रा के लिए उनकी जीरो की टिकट बनेगी. उन्होंने कहा कि इससे यह भी पता रहेगा कि कितने यात्री पास धारक हैं और कितने फ्री यात्रा करने वाले हैं. इस प्रकार यात्रियों का डेटा रोडवेज विभाग के पास समय समय पर फीड होता रहेगा. उन्होंने कहा कि ई-टिकट प्रणाली से यात्रियों को बिना किसी समस्य के यात्रा कर सकेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: हरियाणा रोडवेज परिचालकों का ई-टिकटिंग मशीन चलाने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. हरियाणा रोडवेज विभाग ने परिचालक द्वारा यात्रियों को परेशान करने की शिकायतों को देखते हुए विभाग ने ई-टिकट प्रणाली (E-ticket system in buses in Bhiwani) शुरू करने का फैसला लिया है. परिवहन विभाग की भिवानी डिपो से सात कर्मचारियों को ई-टिकट प्रणाली परीक्षण के लिए एक अप्रैल को चंडीगढ़ भेजा जा रहा है. जहां कर्मचारियों को ई-टिकटिंग मशीन प्रणाली के तहत रोडवेज विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.

भिवानी डिपो के यातायात प्रबंधक भरत सिंह परमार ने बताया कि हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा यह ई-टिकट प्रणाली समस्त प्रदेशभर में लागू की जाएगी. अप्रैल माह में ई-टिकट प्रणाली भिवानी डिपो की सभी बसों में शुरू हो जाएगी. परिवहन विभाग की भिवानी डिपो से सात कर्मचारियों को ई-टिकट प्रणाली परीक्षण के लिए एक अप्रैल को चंडीगढ़ भेजा जा रहा है. कर्मचारियों को वहां ई-टिकट की प्रणाली सिखाई जाएगी. उन्होंने बताया कि ई-टिकट प्रणाली से रोडवेज विभाग में होने वाले टिकट का फ्रॉड रोका जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- निजीकरण के विरोध में रोडवेज यूनियनों ने दी हड़ताल पर जाने की चेतावनी

जब भी कोई यात्री ई-टिकट लेगा तो उसका डाटा उसमें फीड हो जाएगा और यह भी पता रहेगा कि इस यात्री ने कहां से कहां तक यात्रा की है. इस प्रकार उसका पूरा यात्रा का पैसा परिवहन विभाग में आएगा. यातायात प्रबंधक भरत सिंह परमार ने बताया कि जो सीनियर सिटीजन और पास धारक हैं, उनको ई-टिकट प्रणाली आते ही एक कार्ड दे दिया जाएगा, जोकि नि:शुल्क है, यात्रा के लिए उनकी जीरो की टिकट बनेगी. उन्होंने कहा कि इससे यह भी पता रहेगा कि कितने यात्री पास धारक हैं और कितने फ्री यात्रा करने वाले हैं. इस प्रकार यात्रियों का डेटा रोडवेज विभाग के पास समय समय पर फीड होता रहेगा. उन्होंने कहा कि ई-टिकट प्रणाली से यात्रियों को बिना किसी समस्य के यात्रा कर सकेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.