भिवानी: मंगलवार को भिवानी जिले में तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाई. पिछले 3 दिनों से जिले में पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है. इस बारिश का लुत्फ हर किसी ने उठाया. इस बारिश से किसानों को भी फायदा मिला है. किसानों को इस बारिश ने राहत दी है. इस बारिश से किसानों के पानी की बचत हुई है.
ये भी पढ़ें: आगामी चुनाव में समान विचारधारा से गठबंधन करने में परहेज नहीं: भूपेंद्र हुड्डा
मौसम विभाग ने पहले से ही 14 अगस्त तक कहीं तेज और कहीं हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी की थी. लोगों का कहना है कि इस बारिश से किसानों के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी राहत मिली है.