भिवानी: जिले की सीआईए की टीम ने 53 किलो चरस के साथ एक नशा तस्कर को पकड़ा है. आरोपी मिताथल गांव का निवासी बताया जा रहा है. भिवानी में लॉकडाउन का फायदा उठाकर लगातार तस्करी कर रहे हैं. नशीले पदार्थ की ये तस्करी पड़ोसी राज्य यूपी से हो रही है.
बता दें कि पुलिस ने जसपाल नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 53 किलो चरस भी बरामद किया है. सीआईए पुलिस के उपनिरीक्षक मुरारीलाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जसपाल चरस बेचने के लिए निकला है. पुलिस ने उसे मिताथल गांव से ही पकड़ लिया. मुरारीलाल ने बताया कि जसपाल यूपी से चरस लेकर आया था.
ये भी जानें-एक ही परिवार के चार लोग थे कोरोना पॉजिटिव, 12 दिन बाद जंग जीतकर लौटे घर
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पूछा जा रहा है कि चरस कहां बेची जा रही थी. पुलिस अभी गहनता से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि इस चरस की कीमत लाखों रुपये की है. इससे पहले भी पुलिस ने कई नशा तस्करों को पकड़ा था.